Friday, May 9

देश के शहीदों के किए अपमान मामले में कंगना की गिरफ्तारी न हुई तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट : अशोक थापर

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की तरफ से भीख में मिली आजादी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिख कर भारत सरकार की तरफ से कंगना को दिया पदमश्री अवार्ड वापिस लेने की मांग की। वहीं पुलिस की तरफ से कंगना पर दर्ज मामलो में गिरफ्तारी न होने की सूरत में पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट का दरवाजा खठखटाने की बात की। ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर ने कंगना की तरफ से सस्ती शौहरत व सुर्खियां बटोरने के लिए स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में शहादत का जाम पीने वाले हजारों शहीदों की तरफ से दी गई शहादतो का अपमान करने के आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना पर देश द्रोह के साथ साथ करोड़ों भारतीयो की देश भक्ति की भावनाएं आहत करने के मामले आईपीसी की धारा 295-ए के बराबर की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल की सलाखो के पीछे पंहुचाया जाए। ताकि भविष्य में कोई देश विरोधी शख्स इस तरह की हरकत करने जुर्रत न कर सके। राष्ट्रपति को लिखे पत्र की जानकारी देते हुए शहीद सुख्रदेव थापर के वंशज अशोक थापर ने कहा कि कंगना रनौत जैसे देश द्रोही लोग पदमश्री अवार्ड के काबिल नहीं हैं। इसलिए भारत सरकार की तरफ से उसे दिया गया पदमश्री अवार्ड वापिस लिया जाए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com