Thursday, March 13

ब्राह्मण भलाई बोर्ड के सदस्यों ने की मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात

लुधियाना (विशाल, रिशव )- ब्राह्मण भलाई बोर्ड के सदस्यों ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान भलाई बोर्ड के सदस्यों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ ब्राह्मण समाज को आ रही मुश्किलों को लेकर विचार-विमर्श किया।इस दौरान ब्राह्मण भलाई बोर्ड के चेयरमैन शेखर शुक्ला तथा सीनियर वाइस चेयरमैन पं. अजय वशिष्ठ ने बताया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ब्राह्मण भलाई बोर्ड का गठन कर अच्छा कार्य किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का आग्रह किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भरोसा दिलाया कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ब्राह्मणों के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। पंजाब सरकार के लिए जल्द ही ब्राहम्ण समाज के उत्थान के लिए फंड जारी किया जाएगा। इसके अलावा ब्राहम्ण समाज के तीर्थों के लिए व फगवाड़ा खाटी धाम स्थित भगवान परशुराम जी की तपस्थली के लिए भी फंड जारी किया जाएगा।उन्होंने भलाई बोर्ड के सदस्यों को विश्वास दिलाया कि ब्राह्मण समाज की जितने भी मांगें हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।Attachments area

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com