Thursday, March 13

बाबा कुलवंत भल्ला जी के सानिध्य में पूज्य गुरू माता जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मेंहदीपुर बाला जी की चौंकी व भंडारा का हुआ आयोजन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पूज्य श्री गुरू माता जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में  मेंहदीपुर बाला जी की चौंकी व भंडारे का आयोजन संकटमोचन दरबार श्री बाला जी मंदिर मेबाबा कुलवंत भल्ला जी की देखरेख में किया गया । भक्तों ने केक काट कर पूज्य श्री गुरू माता के जन्मदिन मनाया। मंदिर की महिला मंडल ने बाला जी व पूज्य श्री गुरू माता के नाम की मस्ती में झूमते हुए भजनों का गुणगान किया । बाबा कुलवंत भल्ला ने पूज्य श्री गुरू माता जी के जन्मदिन  की भक्तों को बधाई दी  व बाला जी की आरती उतारी व भोग अर्पित कर भक्तो में वितरित किया । आप नेता मदन लाला बगगा,कुलवंत सिंह सिद्धू,अशोक पराशर पप्पी,शिव सेना से राजीव टंडन,संदीप थापर गौरा,कांग्रेस नेता कमलजीत कडवल,पार्षद गुरप्रीत गौपी,हिन्दू शक्ति मोर्चा के अध्यक्ष रोहित साहनी,मां भगवती कल्ब के अध्यक्ष अविनाश सिक्का,भाजपा नेता हनी बेदी,शिवसेना समाजवादी के चैयरमैन हनी भारद्धाज,समाज सेवक गोल्डी सभ्रवाल,तरूण गोयल,राजा के दरबार के अध्यक्ष राकेश बजाज ,समाज सेविका बिंदिया मदान,हर्ष मदान,शिव सेना बाला साहेब के पंजाब संगठन मंत्री चद्र कालड़ा, बौवी मितल,समाज सेवक साहिल खुराना ने पूज्य गुरू माता जी का आर्शीवाद प्राप्त किया । दरबार के सेवक रोमी भल्ला व संचित मल्हौत्रा ने आए हुए गणमान्यों व सेवादारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर  रोमी भल्ला,संचित मल्हौत्रा,विनित चोपड़ा,सौरव कपूर,सन्नी नंदा,युवराज महेन्द्रू सोनू,गौरव छाबड़ा,वासू निझावन,यश टंडन,सुरिन्द्र चोपड़ा,सचिन मेहता,सोनू मलिक,प्रिंस,सोनू कालड़ा,चद्र कालड़ा,सन्नी मल्हौत्रा,नरेश शुक्ला,रवि बजाज,प्रीत गिल,बलदेव पोपली,अनुज मदान,मीनू मल्हौत्रा,सोनी चावला भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com