- शहीदों के अपमान करने वाले बयान से कंगना रनौत ने मोदी भक्त होने का दिया प्रमाण-शिव सेना
- शिवसेना नेताओं ने कंगना रनौत को भीख में मिली केंद्रीय सुरक्षा व् सम्मान लौटाने की दी सलाह
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- फिल्मों में कामयाब न होने के बाद आए दिन अपने बयानों से विवाद खड़ा करने वाली तथाकथित अभिनेत्री कंगना रनौत के भारत के स्वंतत्रता सेनानियों व् महान शहीदों की कुर्बानी के बाद 1947 में मिली आजादी को भीख बताने के बयान पर शिव सेना बाला साहेब ठाकरे भड़क उठी है।पार्टी के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर लुधियाना में पंजाब राज्य स्तरीय नेताओं की अहम बैठक आयोजित की गई जिसमें शिव सेना के पंजाब सरपरस्त अमर टक्कर,प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,सीनियर उपाध्यक्ष बॉबी मित्तल,उपाध्यक्ष मनी शेरा,ट्रांसपोर्ट सेना प्रमुख मनोज टिंकू,संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा,सचिव दीपक अरोड़ा व् युवा सेना उपाध्यक्ष विपुल कुमार मौजूद रहे।बैठक के दौरान शिवसेना नेताओं ने सयुंक्त तौर पर तथाकथित फ़िल्म अभिनेत्री कंगना के 1947 में भारत की आजादी को भीख बताने व् 2014 में भाजपा के केंद्र में सरकार बनने पर आजादी मिलने के बयान पर सख़्त रोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा बयान देकर कंगना रनौत ने पुनः देशभक्त नहीं मोदी भक्त होने का प्रमाण दिया है।उपरोक्त नेताओं ने कंगना रनौत के उक्त बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा बयान देने से पहले तथाकथित अभिनेत्री कंगना रनौत को देश के उन महान शहीदों भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव,चंद्रशेखर आजाद,मदन लाल ढींगरा,शहीद ऊधम सिंह आदि एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत के बारे में चिंतन करना चाहिए था जिसे अभिनेत्री ने ऐसा बयान देकर कलंकित करने का दुस्साहस किया है।उक्त शिवसेना नेताओं ने कहा कि सही मायने में तथाकथित अभिनेत्री कंगना रनौत को ऐसे विवादास्पद बयान देने व् मोदी भक्त बनने का ड्रामा रचने के बाद भीख में मिली केंद्रीय सुरक्षा व् भारतीय सम्मान मिले है जिस मान सम्मान व् सुरक्षा की वह बिल्कुल भी काबिल नहीं है इसलिए शिवसेना बाला साहेब ठाकरे तथाकथित अभिनेत्री कंगना रनौत को भीख में मिली केंद्रीय सुरक्षा व् भीख में भारत से मिला मान सम्मान लौटाने की सलाह देती है।उपरोक्त शिवसेना नेताओं ने आए दिन विवाद भरे बयान देने वाली तथाकथित अभिनेत्री कंगना रनौत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि फिल्मों में काम न मिलने के कारण मानसिक संतुलन बिगड़ चुकी अभिनेत्री कंगना रनौत ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए रचे जा रहे स्टंटों में देश के महान शहीदों की शहादत को भी कलंकित कर बहुत शर्मनाक कृत्य है जिसके लिए भारत का एक एक देशवासी उसे कतई माफ नहीं कर सकता।