Friday, March 14

साऊथ हलके के लोगो का शिंष्टमंडल बावा की अगवाई में डिप्टी कमिश्नर को मिला

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना साऊथ हलके के लोगो का शिंष्टमंडल सीनियर कांग्रेसी नेता कृष्ण कुमार बावा चेयरमैन पीएसआईडीसी की अगवाई में आज डिप्टी कमिश्नर लुधियाना श्री वरिंदर कुमार को मिला। इलाका निवासियों ने डीसी को बताया कि उन्होंने 35-40 पहले पलाट पूरी रकम की अदायगी करके लिए थें और यहां वह मकान बना कर रह रहे है। लेकिन आज तक रजिस्ट्रीयां नहीं हुई। उनकी रजिस्ट्रीयां करवाई जाए। इस अवसर पर मघर सिंह,राजपाल शर्मा,सुदेश यादव,जसवंत सिंह,धीर सिंह,पाल सिंह,मेवा ङ्क्षसह,जगदेव सिंह,अंग्रेज सिंह,मनी,गुलशन शर्मा,हरमेश शर्मा,सुखविंदर ङ्क्षसह व गुरशरण शर्मा आदि उपस्थित थें।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com