- पूर्वांचल श्री छठ पूजा समिति ने फोकल प्वांइट में मनाया छठ पर्व, उमड़ी हजारों की भीड़
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- पूर्वांचल श्री छठ पूजा समिति की तरफ से छठ पूजा महोत्सव का आयोजन फोकल प्वांइट फेज-4 स्थित शहीद भगत सिंह कालोनी में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम समिति के चेयरमैन आशू राणा,अध्यक्ष बाबू राम व कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने हजारों श्रद्धालुओं का उपस्थिति में विधिवत रुप से पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ करवाया। महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष चेतन बवेजा और अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस पंजाब के उपाध्यक्ष डा. प्रदीप अग्रवाल ने छठ मैय्या को नमन कर उपस्थित जनसमूह को छठ पर्व की बधाई दी। चेतन बवेजा ने उपस्थित जनसूह को सूर्योपासना के रुप में विख्यात छठ पर्व की बधाई देते कहा कि इस महान पर्व पर छठ मैय्या का पूजन करके 36 घंटे का निर्जला व्रत कर सूर्य भगवान को अघ्र्य देने से मन वांछित फल प्राप्त होता है। पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। वहीं घर-परिवार में सुख समृद्धियों का आगमन होता है। कारोबार प्रफूल्लत होता है। डा.प्रदीप अग्रवाल ने छठ मैय्या को नमन करते हुए कहा कि छठ पर्व अब बिहार राज्य का ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का पर्व बन चुका है। आशू राणा ने छठ पर्व के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि श्रद्धा व विश्वास के साथ पूजन करने वाले भक्त की हर मनोकामना छठ मैय्या पूर्ण करती है। चेयरमैन आशु राणा चेयरमैन आशू राणा,अध्यक्ष बाबू राम व कोषाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने पर्व के आयोजन में पधारे गणमान्य अतिथियो व सहयोगियो को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। उनके साथ भगवान गुप्ता,अनिल गुप्ता,गौरी शंकर,राम भरण,संतोष कुमार,राम चन्द्र आदि उपस्थित थे.Attachments area