Friday, May 9

शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली को सीधा रास्ता देने की प्रकिया 15 दिन में पूरी न हुई तो मुख्यमंत्री चन्नी के आवास के बाहर करेंगे अनशन : अशोक थापर

  • कहा, नगर निगम अधिकारियो की ढुल-मुल निति से हो रही है भूमि एक्वायर करने में देरी

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) –  शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने शहीद सुखदेव थापर की नौघरा स्थित जन्म स्थली को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता देने के लिए अड़चन बन रही कुछ वर्ग गज भूमि को एक्वायर करने की प्रकिया को कागजी उलझनों में उलझा कर देरी करने के आरोप नगर निगम अधिकारियो पर लगाए। ट्रस्ट के अध्यक्ष व शहीद सुखदेव के वंशज अशोक थापर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर 15 दिन के भीतर भूमि एक्वायर नहीं हुई तो ट्र्स्ट देश भहत संगठनो को साथ लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर अनशन करेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से प्रतिदिन एक्शन मोड अपना कर करोड़ों रुपये की लागत से संत-महापुरुषों के नाम पर चेयर व म्यूजियम बनाने की घोषणाओ पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली को सीधा रास्ता देने के मामले में मुख्यमंत्री की खामोशी समझ से परे है। वहीं स्थानीय निकाय विभाग चंडीगढ़ की तरफ से 21/10/2021 को नगर निगम को विभाग की तरफ से गठित एक्सपर्ट कमेटी के माध्यम से संबधित कुछ वर्ग भूमि के मालिक से बातचीत कर मोल-भाव तय करने के आदेशों की जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम अधिकारियो ने उक्त आदेश पर अभी तक एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया। निगम अधिकारियो की 15 दिन का काम तीन माह में करने की लेट-लतीफी भूमि एक्वायर करने में देरी का मुख्य कारण बनती जा रही है। शहीद की नौघरा स्थित जन्म भूमि के आस-पास के क्षेत्र के सौंदर्यकरण में अड़चन बन रहे अवैध कब्जों का जिक्र करते हुए अशोक थापर ने कहा कि दो वर्ष पहले 8 नवंबर 2019 को आज ही के दिन अवैध कब्जे हटाने गए नगर निगम अधिकारी व डिच मशीने जमीन मालिक की दबाव के चलते बिना कब्जा हटाए ही खाली हाथ लौट गई थी। हैरानी की बात है कि आज दी वर्ष बीतने पर भी नगर निगम अधिकारियो मे मुड़ कर भी अवैध कब्जे की तरफ नहीं देखा। शहीद की जन्म स्थली के सौंदर्यकरण व कुछ वर्ग गज एक्वायर करने की बात तो दूर की है। पंजाब सरकार, जिला प्रशासन व नगर निगम की तरफ से इस पूरी प्रकिया में देरी का कारण शायद शहीद सुखदेव थापर का हिन्दू समुदाय से संबधित होना है। अगर सुखदेव किसी अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार में जन्म लेते तो उनकी चरणछोह प्राप्त भूमि का सौंदर्यकरण रातो रात हो जाता ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com