Friday, May 9

कार्तिक मास में श्री मद् भागवत कथा सुनने से मिलती है मन को शांति: स्वामी वेद भारती जी

लुधियाना (संजय मिंका ) केदारनाथ धर्मशाला शिवाजी नगर में चल रही श्री मद् भागवत कथा मे पंडित सोरव शर्मा द्वारा पूजा कारवाई गई 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी वेद भारती जी द्वारा प्रवचन किया गया कथावाचक स्वामी अमिता भारती जी ने कथा सुनाते हुए कहा कि कार्तिक मास में श्री मद् भागवत कथा सुनने से मन को शांति मिलती है और मनुष्य को परमानन्द की प्राप्ति होती है इस अवसर पर राकेश कद, विजय गोगी, बाबा गर्ग,राकेश टुटेजा, विजय सिंगला, डॉ पवन मेहता, जसपाल सिंह, गीता बतरा, उषा सिंगला, रिटा गर्ग, स्नेह कद, प्रभा सिंगला, सुषमा सिंगला आदि के इलावा काफी संख्या में मोहल्ला निवासी उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com