Thursday, March 13

स्टील कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 7वें भी जारी रही इंडस्ट्री की गांधीगिरी; स्टील रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाने की मांग

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) : लगातार बढ़ रहे स्टील के रेटों से परेशान साइकिल, ऑटो पार्ट्स व इंजीनियरिंग इंडस्ट्री द्वारा यूनाइटेड साइकिलस एंड पार्ट्स मेन्युफेकरचर्ज एसोसिएशन के गिल रोड स्थित मुख्य कार्यालय के बाहर इंडस्ट्री की गांधीगिरी सातवें दिन भी जारी रही। जिन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्टील मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह का बैनर लगाकर अपना रोष जाहिर किया।इस अवसर पर यूसीपीएमपीए के महासचिव और उद्योगपति मनजिंदर सिंह सचदेवा, उद्योगपति चरणजीत सिंह विश्वकर्मा और अवतार सिंह भोगल ने बताया कि लगातार बढ़ रहे स्टील के रेटों के चलते उनका कारोबार बहुत प्रभावित हो रहा है उनके द्वारा बार-बार गुजारिश करने के बाद उस स्टील रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाने को लेकर केंद्र सरकार का अड़ियल रवैया देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार इंडस्ट्री मंदी के दौर से गुजर रही है, लेकिन बड़े कारपोरेट घराने स्टील के प्राइज कम करने की बजाय और बढ़ा रहे हैं। जिस पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार को स्टील रेगुलेटरी अथॉरिटी बनानी चाहिए और यदि उनकी मांगों की तरफ ध्यान न दिया गया तो वे अपना रोष दिल्ली की ओर मोड़ने को मजबूर होंगे जिसका खामियाजा आगामी चुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि साइकिल इंडस्ट्री और उनसे जुड़े उद्योगों के साथ लाखों की संख्या में लोग जुड़े हैं और लगातार बढ़ रहे स्टील के रेटों के चलते इंडस्ट्री चलाना घाटे का सौदा बन गया है।उद्योगपतियों के प्रदर्शन में हल्का आत्म नगर से कांग्रेस के इंचार्ज कंवलजीत सिंह कड़वल पहुंचे और उन्होंने इंडस्ट्री का समर्थन किया। कड़वल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उद्योगों के साथ खड़ी है व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी के नेतृत्व में लगातार इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।इस दौरान अन्य के अलावा गुरमीत सिंह कुलार, मुकेश अत्री, इंद्रजीत सिंह नवयुग, रजिंदर सिह सरहाली, विलायती राम, सतिंदरजीत सिंह एटोम, गुरचरण सिंह जेमको, अच्छरू राम, सोनू मक्कड़, संजीव दूबे, राजीव जैन, कपिला, कुलदीप सिंह चरनकमल, गुरमुख रूपल, दलबीर सिंह, सरबजीत सिंह, नरेश तांगड़ी, स्वर्ण सिंह, रूपक सूद भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com