Friday, May 9

दीवान और पल्लीझिक्की ने फ्रिजनो (यूएस) से पहुंचे चरण सिंह गिल को किया सम्मानित

रोपड़, (ਸੰਜੇ ਮਿੰਕਾ)  : विदेशों में बसने के बावजूद एनआरआई भाईचारे द्वारा के कई लोग पंजाब के मिट्टी से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर अपना फर्ज निभाते रहते हैं। पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, जिला योजना बोर्ड नवांशहर के चेयरमैन सतवीर सिंह पल्लीझिक्की द्वारा फ्रिजनो (यूएसए) से पहुंचे चरण सिंह गिल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दीवान और पल्लीझिक्की ने कहा कि विदेशों में रहकर भी पंजाब के मिट्टी से जुडकर राज्य की तरक्की में योगदान डालने वाले एन आर आई हमेशा से प्रशंसा के पात्र रहे हैं। जिनके द्वारा समय-समय पर गांव और इलाके के विकास में योगदान डाला जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में एनआरआई भाईचारे द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान दिए जाने की जरूरत है ताकि हर किसी को अच्छी शिक्षा और सेहत की सुविधा मिल सके।
एन.आर.आई चरण सिंह गिल ने कहा कि उनका उद्देश्य अपने समाज को तरक्की करता देखना है और इसके लिए वह समय-समय पर कोशिश करते रहते हैं।
इस दौरान अन्य के अलावा, द्रवजीत सिंह पूनी चेयरमैन मार्किट कमेटी बंगा भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com