Tuesday, May 13

जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी )अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा द्वारा पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल और डीज़ल के रेटो पर ड्यूटी कम की है, उसके लिए पंजाब सरकार के सी ऍम साहिब, वित्त मंत्री और पुरी कैबनेट को और पंजाब वासिओ को बहुत बहुत बधाई

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-अश्वनी कुमार शर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी ) द्वारा पंजाब सरकार द्वारा जो पेट्रोल और डीज़ल के रेटो पर ड्यूटी कम की है, उसके लिए पंजाब सरकार के सी ऍम साहिब, वित्त मंत्री और पुरी कैबनेट को और पंजाब वासिओ को बहुत बहुत बधाई दी, और कहा की इसे कहते है, गुड गवर्ननेंस केवल बातो से गुड गवर्नेंस नहीं होती. (डीज़ल पर 9.92% और वैट के बराबर और पैट्रोल पर 13.77% वैट के बराबर ) ड्यूटी घटा कर 5 रूपये डीज़ल पर और 10 रूपये पैट्रोल पर कम कर आम जनता को मेहगांई से राहत दी है, इससे पंजाब के बॉर्डर एरिया में सेल भी बढ़ेगी, क्योंकि हरयाणा से 3.23 और देहली से 10 नये रेट कम है, मोदी सरकार को गुड गवर्नेंस पंजाब सरकार से सीखनी चाहिए और जो एक्साइज पिछले दिनों मोदी सरकार ने कम की है, एक तो उप चुनावों में हार के कारण और दूसरा सिद्धू जी के बयान के कारण की पंजाब सरकार पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम करने की कोशिश करेगी. अगर मोदी सरकार सच में जनता की हितेषी होती तो एडिशनल एक्साएज, स्पेशल एक्साइज और सरचार्ज ना लगाते और कम किया ही था तो इन्हे हटाते, आज अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें 82 पर बैरल है, और यू पी ए के वक़्त मनमोहन जी ने 123 से 135 पर बैरल तेल खरीद कर 65 मे बेचा, या यह थी गुड गवर्नेंस, और अब मोदी सरकार इतना महंगा पेट्रोल, डीज़ल, गैस, घी और सभी खाद्यय पदार्थ बेच कर मेहगांई बड़ा कर भी आज सब कुछ बेचने की नौबत पर आइ हुई है , इसे गुड गवर्नेंस नहीं बैड गवर्नेंस कहना चाहिए . बातो से पेट नहीं भरता, पेट भरने के लिये पंजाब सरकार की तरह कार्य करने पड़ते है. और जनता गल्त गवर्नेंस का जवाब 2022 के चुनावों में बी जे पी और उसके सहयोगिओ के सभी उमीदवारो की जमानत जब्त करवा कर देगी.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com