Sunday, May 11

आजादी के 70 साल बाद भी आम नागरिक को नसीब नहीं हो रही अच्छी पढ़ाई,अच्छी दवाई व भर पेट भोजन : बग्गा

  • सर्व धर्म वैल्फेयर सोसायटी की तरफ आयोजित हुए 193वां राशन वितरण समारोह

लुधियाना (विशाल,राजीव)- सर्व धर्म वैल्फेयर सोसायटी की तरफ 193वां राशन वितरण समारोह आयोजित हुआ। सलेम टाबरी स्थित संगठन मुख्यलय में आयोजित राशन वितरण समारोह की अध्यक्षता सोसायटी अध्यक्ष मदन लाल बग्गा ने की। बग्गा ने सोसायटी की तरफ से पिछले 193 महीनों से किए जा रहे जनहित के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि सोसायटी जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरण के साथ साथ आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों के बच्चों को गोद लेकर उन्हें शिक्षित करने में भी मदद करती है। इंसान के जीवन में दो वक्त की रोटी,अच्छी पढ़ाई व अच्छी दवाई की जरुरत का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों का दायित्व है कि वह हर नागरिक के लिए भर पेट भोजन,उच्च स्तर की शिक्षा व बीमारी की हालत में अच्छे इलाज सहित दवाईयों के प्रंबध करे। मगर दुर्भागय की बात है कि समय-समय की सरकारें उक्त तीनों चीजों के प्रंबध करने में असफल रही है। आजादी के सात दशक बीतने पर भी देश की 35 से 40 प्रतिशत आबादी को भूखे पेट रात को सोने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं बिना गंभीर बीमारियो से पीडि़त सैंकड़ो लोग बिना इलाज व दवाई के मर रहे हैं। शिक्षा की बात करें तो बिना बिल्डिंग व बिना अध्यापकों के चलने वाले सरकारी स्कूलों पर कागजों में ही करोड़ों का खर्च दिखा भ्रष्ट लोग अपनी तिजौरियां भर रहे हैं। इस अवसर पर कुलदीप सिंह दुआ, प्रवीण चिटकारा, सुरिन्द्र सिंह शिंदा,अशोक मनोचा,बिट्टू भारद्वाज,मलकीत मंगा,मोहित शर्मा,मंगा पोडवाल,बौबी शर्मा,दिनेश शर्मा,संजीव मेहमी,संजीव तांगड़ी,अमन बग्गा,सन्नी लुधियाना,पवन कुमार व बब्बू छाबड़ा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com