- बाबा विश्वकर्मा जी किरतीयों के देवता व सृष्टि के सिर्जनहार -गुरकीरत सिंह कोटली
- लुधियाना की इंडस्ट्री ने भारत देश की दुनियां में पहचान बनाई-बावा,दीवान
लुधियाना (विशाल, रिशव )- : बाबा विश्वकर्मा अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन द्वारा 18वां राज्य स्तरीय समारोह आज विश्वकर्मा पार्क,जैमल सिंह रोड,जनता नगर में कृष्ण कुमार बावा चेयरमैन पंजाब राज्य उद्योग विकास निगम,रणजीत सिंह मठाडू, प्रधान फाऊडेंशन,सुरजीत सिंह लोटे,दर्शन सिंह लोटे संरक्षण ,चेयरमैन अमरीक सिंह घडिय़ाल और कन्वीनर रणधीर सिंह दहेले के सरंक्षण में मनाया गया। फाऊडेंशन की तरफ से उद्योगपति शविंदर सिंह को बाबा विश्वकर्मा यादगारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के उद्योग विकास मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली जब कि विशेष मेहमान के तौर पर चेयरमैन लार्ज इंडस्ट्री पवन दीवान और कमलजीत सिंह कड़वल,अश्वनी शर्मा जिला प्रधान कांग्रेस ने शिरकत की। रेशम सिंह सगू मुख्य प्रबंधक की देख देख में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पंजाब के उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि बाबा विश्वकर्मा जी को आज भारत का हर किरती याद कर रहा है।क्योंकि उनकी कृपा से ही आज हम दुनियां के हर क्षेत्र में अलग पहचान बना पाए है। उन्होंने कहा कि जिस तरफ भी नजर जाती है,हर तरफ बाबा विश्वकर्मा जी की ही देन दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष पहले बावा जी व रेशम सगू ने विधान सभा हलका आत्म नगर में बाबा विश्वकर्मा जी का दिवस मनाना शुरू किया जो प्रशंसिया है। बावा व दीवान ने कहा कि बाबा विश्वकर्मा जी की कृपा से ही लुधियाना की हौजरी,साइकिल व सिलाई मशीने और आटो पार्टस के माध्यम से दुनियां भर में विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की समस्यों की तरफ केन्द्र की मोदी सरकार ध्यान दें। कोयले व स्टील की कीमतों में इजाफा मंहगाई में ओर बढ़ौतरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुख्यमंत्री बेअंत सिंह ने इंडस्ट्री को बड़ी देन दीं। यूनाइटिड साइकिल पार्टस के लिए जगह दीं। उनको लुधियाना के कारोबारियों के साथ जो रिश्ता था,हमें पूर्ण उम्मीद है उसको