Friday, March 14

चन्नी ने रोशनियों के त्येाहार पर 3 रूपए यूनिट बिजली का रेट कम करके पंजाबियों को दिया कीमती तोहफा-बावा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) : पंजाब कांगे्रस के सीनियर नेता व पीएसआईडीसी के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने रोशनियों के त्येाहार दीपावली जब श्री राम जी जीत कर अयोध्या वापिस आए तों इस खुशीं के अवसर पर पंजाब सरकार ने तीन रूपए बिजली का रेट कम करके नया एतिहास सिरजा है। बावा ने कहा कि चरनजीत सिंह चन्नी की दूरअंदेशी सोच पंजाब को नई दिशां प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टीयों के नेता बादल व केजरीवाल हवा में ही तलवारे चला रहे है। उन्होंने कहा कि चन्नी के फैसले हाथों मेंं सरसों जमाने वाले है। बावा ने कहा कि दूसरी तरफ जो भारत के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी तेल के रेटों में इजाफे का हर सुबह तोहफा दे रहे है। उससे समूचे देश के लोगों में मायूसी व पछतावा है। आओ डा मनमोहन सिंह की सरकार के समय को याद करे। जिन्होंने 1990-91 में देश की अर्थ व्यवस्था सुधार करके नई दिशां प्रदान की। अपने शासन दौरान भारत को दुनियां के बड़े देशों की लाइन में लिया खड़ा किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com