लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के गिल रोड स्थित साइकिल इंडस्ट्री की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए रेगुलेटरी कमिटी बनाए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि वाजपेई की सरकार के दौरान रेगुलेटरी कमेट बनाई गई थी लेकिन उसे रद्द कर दिया गया था उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा रेगुलेटरी कमिटी नहीं बनाई गई तो उन्हें वोट नहीं दी जाएगी.इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उद्योगपतियों ने कहा कि इलेक्शन का समय है लेकिन सरकार इंडस्ट्री लिस्ट की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही उन्होंने कहा कि लगातार रॉ मैटेरयल व स्टील प्राइसेज में इजाफा हो रहा है उन्होंने कहा कि जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है वह कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए उनके हाथों में यह कमान सौंप रही है कहा कि इस पर सरकार को ध्यान दें इंडस्ट्री को बचाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि इससे इंडस्ट्री लिस्ट ही नहीं बल्कि आम लोग भी महंगाई के दौर का सामना कर रहा है इस दौरान उन्होंने पंजाब की मौजूदा सरकार को भी इन हालातों में इंडस्ट्री का साथ देने की बात कही है और कहा कि अगर सरकार की ओर से कोई ध्यान ना दिया गया तो वह बड़े लेवल पर संघर्ष कर अपनी फैक्ट्री बंद करने को मजबूर हो जाएंगे उन्होंने यह भी ऐलान किया कि आने वाले समय दौरान भाजपा को चलता करने के लिए वह वोट नहीं देंगे.धरने के दौरान जसविंदर सिंह ठुकराल,अवतार सिंह भोगल,के.के सेठ, उपकार सिंह आहूजा,पंकज शर्मा, गुरमीत सिंह कुल्लार,चरणजीत सिंह विश्कर्मा,सुरिंदर सिंह चौहान,सतनाम सिंह मक्कड़, विलाती राम,राजिन्दर सिंह सरहाली,राजन गुप्ता, नरिंदर भमरह, बंदिश जिंदल,मंजीत सिंह मठारू आदि उपस्थित हुए।
Previous Articleवंशिका मेक ओवर स्टूडियो का आज हुआ शुभारंभ