Sunday, May 11

विधायक पांडे ने वार्ड-84 स्थित कमलेश्वर धर्मशाला और श्री गुरु रविदास धर्मशाला को भेंट किए 10-10 लाख रुपये की राशि के चैक

  • दीपक हंस ने विधायक पांडे का जताया आभार  

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-  विधायक राकेश पांडे ने वार्ड-84 स्थित कमलेश्वर धर्मशाला मंदिर कमेटी छावनी मोहल्ला और पीरु बंदा स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर धर्मशाला को 10-10 लाख रुपये की राशि का चैक वार्ड कांग्रेस इंचार्ज दीपक हंस की मौजूदगी में दिया। कमलेश्वर धर्मशाला मंदिर कमेटी की तरफ से चेयरमैन मोती लाल अटवाल, प्रधान विजय मट्टू और श्री गुरु रविदास धर्मशाला पीरु बंदा की तरफ से चेयरमैन बलबीर चंद, प्रधान राम किशन, चमन लाल, सतपाल, महिन्द्रपाल विरदी ने चैक स्वीकार किया। विधायक पांडे ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल में विधानसभा उतरी में किए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि विकास ही कांग्रेस सरकार का मकसद है। अपने विधायक कोटे से धार्मिक व समाजिक संगठनो को दी जा रही आर्थिक मदद का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि ज्यादातर मध्यमवर्गीय लोग ही चैरिटी के तौर पर संचालित की जा रही धर्मशाला में अपने घरेलू कार्यक्रम आयोजित करते हैं। ऐसे में सरकारों का दायित्व है कि उक्त धर्मशाला के प्रंबधो में हर तरह की सुविधाएं निभाएं। वार्ड इंचार्ज दीपक हंस ने विधायक पांडे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी धर्मनिरपेक्ष सोच की बदौलत ही पिछले 30 वर्षो से इस क्षेत्र की जनता ने हर बार कांग्रेसी विधायक को अपना प्रतिनिधि बना कर ही विधानसभा में भेजा है। पिछले वर्षो में बिना किसी राजनितिक भेदभाव के हुए विकास का माडल राकेश पांडे की कार्यशैली की प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होने कहा कांग्रेस ने जो भी वायदे जनता से किए उसे पूरा कर दिखाया। इस अवसर पर पार्षद मनी ग्रेवा,युवा कांग्रेसी नेता साबी तूर, लाला सुरिन्द्र अटवाल,लाला जीवन कुमार, प्रेम चंद नाहर, रमेश कल्याण, मंगत राम सिद्धू, अश्वनी कन्नौजिया,पप्पा बतरा,निशू धंगानिया,लक्की नाहर,लक्की नाहर, सुशील रत्ती, एडवोकेट दीपक अटवाल, दलीप कुमार घारु,एडवोकेट दीपक वड़ैच, राजेश मट्टू,विक्रांत सिद्धू, मोहित घारु, प्यारे लाल सिद्धू, रवि शंकर मट्टू, प्रिंस कल्याण,बिट्टू सिद्धू,भारत वड़ैच, मोती लाल अटवाल, विजय कुमार मट्टू, विक्की सिद्धू, हर्ष अटवाल,कालू हंस सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com