- ज्योति से ज्योति जलाते चलो ज्ञान की गंगा बहाते चलो
लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-स्प्रिंग डेल में आज दिवाली की धूम मची दिखाई दी । कक्षाओं को विशेष रूप से सजाया गया। रंगोली बनायी गई प्राथमिक ,माध्यमिक और उच्चतर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने डिस्प्ले बोर्ड से लेकर कक्षाओं को विषयानुसार पोस्टर आदि सुंदर रंगों से सजाया । विद्यार्थियों में दीपावली के लिए विशेष उत्साह देखा गया। दीपावली के महत्व को बताते हुए कक्षाओं में बच्चों को अनेक प्रकार की जानकारी दी गई तथा उन्हें दीपावली के महत्व से परिचित करवाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन अविनाश कौर वालिया जी ने बच्चों को तथा उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली प्रकाश का त्योहार है और आप सब लोग जानते हैं कि रोशनी अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है । रोशनी करो और जी भरकर ख़ुशियाँ मनाओ लेकिन पटाखे चलाते समय अपना और पर्यावरण का ध्यान भी आवश्यक रूप से रखो ,सुरक्षित दिवाली मनाओ । इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के डायरेक्टर मंदीप सिंह वालिया, कमल प्रीत कौर एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी ने अपने संदेश में कहा कि दीपावली का प्रकाश आपके जीवन के मार्ग को प्रशस्त करे।पटाखों से स्वयं को सुरक्षित रखिए और प्रदूषण फैलाने का प्रयास न करें ।