Friday, May 9

पंख ने स्लम एरिया, विकलांग ओर नेत्रहीन बच्चों के साथ मनाई दिवाली

लुधियाना (विशाल,राजीव)-किसी ब्रांड या व्यक्ति के साथ जुड़ना यह दिखाने का एक शक्तिशाली तरीका है कि आप किस लिए खड़े हैं।एनजीओ पंख  गुरप्रीत वर्मा, रिया अरोड़ा,सोनम सूद द्वारा विशेष तौर पर विकलांग बच्चों, स्लम एरिया के बच्चों और नेत्रहीनों के साथ दिवाली सेलिब्रेशन करके पहल की।उसके साथ वहाँ खाने पीने की चीजें, गिफ्ट्स,पटाखे और डीजे पार्टी करके बच्चों के साथ दिवाली मनाई और सभी बच्चों ने खूब आनंद उठाया और मस्ती की।बहुत लोग इसमें हिस्सा बने और सपोर्ट किया।डांस कोरयोग्राफर बिंदिया सूद,मेकअप आर्टिस्ट पलक मक्कड़ भी इसका हिस्सा बने। आशा है कि उन्हें आगे भी लोग ऐसे ही सपोर्ट करते रहेंगे|एनजीओ पंख के सहयोग से जल्दी ही “स्टेशनरी ऑन व्हील” स्टेशनरी जंक्शन की तरफ से नया प्रयास किया जा रहा है |स्टेशनरी जंक्शन से जो भी सेल्स होंगी पंख के सभी कार्यों को सपोर्ट करने के लिए दी जाएंगी|

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com