Saturday, May 10

उभरते पेंटिंग यंग कलाकारों के हुनर को निखारने के लिए पिछले 11 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही है लुधियाना की आर्टिस्ट आयुशी गुप्ता

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-कहानी है लुधियाना की रहने वाली आर्टिस्ट आयुशी गुप्ता की जो कि उभरते पेंटिंग यंग कलाकारों के हुनर को निखारने के लिए पिछले 11 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही है,ताकि एक अच्छा कलाकार अपने काम से अच्छी पहचान बना सके। आयुशी डिफाइनिंग लाइफ की आयुशी गुप्ता ने कहा कि ड्राइंग के साथ-साथ क्राफ्ट वर्क, टूजो पैकिंग, वैडिंग डेकोर का पैशन वह रखती है। आयुशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा  कि जब उन्होंने शुरुआत की थी तो सब कहते थे कि लुधियाना में आर्ट की कोई कद्र नहीं है लेकिन धीरे-धीरे उनके काम को लोगों  सराहना करने लगे।उन्होंने कहा कि उनकी मां मीना गुप्ता उनकी रोल मॉडल हैं, जो उन्हें हमेशा किसी भी वेस्ट चीज को इस्तेमाल करके  कुछ क्रिएटिव बनाने के लिए प्रेरित करती द्वारा जिससे मेरी आर्ट भी निखरकर सामने आती है। आयुशी ने बताया कि उन्हें 2013 में आधार नैशनल फाऊंडेशन द्वारा नारी शक्ति अवॉर्ड, 2013 में दिल्ली इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के जरिए बॉलीवुड में चयनित होने वाली सबसे यंगेस्ट आर्टिस्ट रही।2014 में टेवरन आर्ट गैलरी शिमला द्वारा इंस्पायरिंग आर्टिस्ट, बीवीएम स्कूल से लीडरशिप अवार्ड 2019,नेशनल सुपरवुमेन अवार्ड 2019 चंडीगढ़ में मिला,जबकि 2020 में एंटरप्रिन्योर का अवार्ड से नवाजा गया।आयुशी ने बताया उन्होंने अपना काम लुधियाना से चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल ओर पुणे तक काम को बढ़ाया हुआ है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com