Sunday, May 11

लुधियाना मस्जिद उमर फारूक की ओर से सीरत उन नबी पर जलसे का आयोजन

  • हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवसलम विश्व भर के लिए रहमत हैं शाही इमाम पंजाब

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-आज यहां दाना मंडी दीप विहार बहादुरके रोड पर इंतजामिया कमेटी मस्जिद हजरत उमर फारूक रज़ीअल्लाहु अन्हु व मदरसा हिफजुल कुरआन की ओर से  पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवसलम की शान में जलसे का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने की। जलसे में मलेरकोटला से मुफ्ती ए आजम पंजाब मौलाना इर्ताका उल हसन कांधल्वी , बिहार से मौलाना असलम चतुर्वेदी , मुफ्ती सादुल नजीब कासमी, प्रसिद्ध शायर ताबिश रेहान , रायकोट बस्सियाँ से कारी मुस्तकीम करीमी, मौलाना मैराज उल हक कासमी , विधायक संजय तलवार की ओर से श्री कलसी , अकाली दल के पूर्व विधायक रंजीत सिंह ढिल्लो, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सरदार दलजीत भोला गरेवाल , शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम ने संबोधन किया , इस अवसर पर अब्दुल करीम, मुस्तफिक, मुन्ना खान , शमीम रब्बानी , मुहम्मद इरशाद अंसारी , अबु बकर भाई ने आए हुए महमानो का स्वागत किया , हजारों मुसलमानों को संबोधन करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवस्लम विश्व भर के लिया रहमत हैं आप ने सभी इंसानों के लिए प्यार मुहब्बत और बराबरी का संदेश दिया जो कयामत तक इंसानों में भाईचारे को कायम रखेगा, शाही इमाम ने कहा की दुनिया का इतिहास गवाह है की हमारे आका हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवसल्लम ने इंसानों में बराबरी को कायम किया और बेटी को अल्लाह की रहमत बता कर हमेशा के लिए इज़ज़तों से नवाज दिया, शाही इमाम ने कहा की रबी उल अव्वल का पवित्र महीना हमें इश्क ए रसूल सल्ललाहु अलैहिवल्लम का संदेश देता है और इश्क यह है की हम अपना जीवन पैगम्बर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवस्लम के हुक्म पर व्यतीत करें, झूठ बुराई, हराम कमाई और जुलम से तोबा करते हुए गरीब और मजलूम की मदद करें , वर्णनयोग है कि जलसे में हजारों लोग शामिल हुए और विश्व शांति के लिया दुआ करवाई गई , 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com