लुधियाना (रिशव , राजीव)-फ्रेंड्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा माडल टाउन में माँ की चोकी का आयोजन किया गया जिसमें ज्योति प्रचंड पार्षद ममता शर्मा ने की सन्नी भल्ला मनीष शाह अजय मेहता राजू सेतिया ने चुनरी की रसम अदा की जसपाल सिंह ऋषि अशोक संदीप कोरपाल राजेश शर्मा शाम लाल कपूर पर्भ जोत सिंह सभी मेम्बर ने भगतो का स्वागत किया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने मां का गुणगान किया ,,, मेने जो कुछ भी मांगा वो तूने दिया है,,,, हमारे दो ही रिश्तेदार ,, माए नी तेरी फुल कृपा गुरुओ की गाथा गा संगत को निहाल किया,,,, सभी मेम्बर से मिल कर मां की आरती की
Previous Articleमहिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पवन दीवान ने एनआरआई संदीप सोनी के प्रयासों की सराहना की
Next Article एमबीडी नियोपोलिस मॉल ने लाईट ओफ होप थीम पर दीपावली