Friday, May 9

जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी ) एवम मेहिला कांग्रेस लुधियाना (शहरी ) एवम यूथ कांग्रेस लुधियाना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गाँधी जी के 37 वे शहीदी दिवस पर फ्री मेडिकल चेकअप कैंप जिला कांग्रेस भवन मे लगा कर इंदिरा जी को श्रद्धांजलि दी

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना ( शहरी ) एवम मेहिला कांग्रेस लुधियाना (शहरी ) एवम यूथ कांग्रेस लुधियाना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गाँधी जी के (31-10-1984-31-10-2021)37 वे शहीदी दिवस पर फ्री मेडिकल चेकअप कैंप जिला कांग्रेस भवन मे लगा कर इंदिरा जी को श्रद्धांजलि दी गई , आज के अवसर पर बोलते हुए, अश्वनी शर्मा ने कहा 1971 की जंग मे पाकिस्तान के 91000 से ऊपर फोजियो के हथियार डलवा कर बांग्लादेश को मान्यता दी, बैंको का राष्ट्रीकरण किया और इसी अवसर पर लीना तपारिया जी ने बोलते हुए कहां की एक मेहिला होने के बावजूद उन्होंने अपनी ऐसी छाप छोड़ी की पूरा विशव उनका लोहा मानता था, और हर मेहिला को और हर भारतीय को उनपे गर्व है. और अश्वनी शर्मा जी ने आये हुए डॉ नरोत्तम दीवान, नीता दीवान, डॉ राजेश अरोड़ा, डॉ अर्जुन रावत, डॉ डी एस चढा, डॉ बलविंदर कौर, सिस्टर दर्शना जी को सन्मानित किया.आज मुख्य रूप से उपस्थित थे – सुशील प्राशर, जरनेल सिंह शिमलापुरी, मुनीश शाह, राकेश शर्मा, बनू बहल, हर्बन्स पनेसर, कोमल खन्ना, वी के अरोड़ा, सुरिंदर शर्मा, मनीषा कपूर,अरविन्द भट्टी, मंजीत सिंह, अमरजीत कौर, अलका मल्होत्रा, रोमी मोम, सुरिंदर कौर, जसवीर कौर, रोशन लाल, रामजी दास, शिभू चौहान, जय नारियण जायसवाल, सुरजीत गिल, गुरबचन सिंह, वीरपाल सिंह, गग्नेश प्रभाकर, भानू प्रताप, कमल सिडाना, दीपक नयर, राजेश कुमार राजा, धार्मिदर वर्मा, विक्की अरोड़ा, पीटू गिल, रूप रानी, अमरजीत कौर, हरविंदर कुमार, नटवर शर्मा,रमेश कौशल, डॉ ओंकार चंद शर्मा, सुरेश भगत, हरभजन प्रताप,मुकेश अवस्थी, तिलक राज यादव, हरविंदर सिंह बिटू, राजिंदर सिंह बाजवा, विष्णु शर्मा, सागर कलिकाट, दविंदर रावत, सुमित, शौर्य प्रभाकर, विक्रम, नरेश शर्मा, राजेश, प्यारे लाल सिद्धू ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com