Friday, May 9

मालवा सभ्याचारक मंच पंजाब ने कमल खैहरा के मंत्री बनने पर लड्डू बांट कर मनाई खुशियां

  • कमल खैरा व अनीता आंनद ने भारत का सम्मान बढ़ाया-बावा
  • मालवा सभ्याचारक मंच पंजाब के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा व कन्वीनर रविंदर रंगूवाल ने राजगुरू नगर में कमल खैहरा के कैनेडा की मंत्री बनने पर खुशियां सांझीं की

लुधियाना (विशाल,राजीव)-बावा व रंगूवाल ने कहा कि कमल खैहरा व अनीता आंनद ने भारत का सम्मान दुनियां भर में बढ़ाया है.उन्होंने कहा कि कैनेडा की धरती पर कमल खैहरा का वजीर बनना समूर्च पंजाबियों के लिए गर्व की बात है.उन्होंने कहा कि कमल खैहरा के नजदीकी रिश्तेदार स्वर्गीय सुरिंदर सिंह कूनर जो मालवा सभ्याचारक मंच के मुख्य संरक्षण थें,उनके माध्यम से कमल खैहरा को मिलने का मौका मिला और मंच की तरफ से उनको पंजाब की धी का सम्मान भी दिया गया था.उन्होंंने कहा कि मनिस्टर ऑफ सीनियर का विभाग स्टेट व केन्द्र में भी अलग से होना चाहिए ताकि सीनियर प्रति पूरा फर्ज निभाया जा सकें.उन्होंने इस समय कैनेडा में रक्षा मंत्री बनी अनीता आंनद को भी मालवा सभ्याचारक मंच की तरफ से मुबारकबाद व शुभकामनाएं भेंट की गई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com