लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-आसरा चैरीटेबल सोसायटी की ओर से श्री बाला जी की चौंकी का आयोजन 13 नवंबर को पक्खोवाल रोड, सूआ रोड स्थित आसरा गैस्ट हाऊस व आसार रसोई में किया जाएगा।सोसायटी के सदस्यों ने चौंकी का पहला निमंत्रण श्री बाला जी के चरणों मे भेंट किया। इसके इलावा श्री राधा कृष्ण पाठशाला मंदिर फिल्लौर प्रधान डा. केवल कृष्ण, उपप्रधान रिकू पासी, जनरल सैक्रेटरी दविंदर बिट्ट शर्मा, भजन गायक प्रीत गिल, रिंकू शर्मा, संजीव सहगल, जोशी साहब,श्री सिद्धपीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के प्रधान अमन जैन,अनुज मदान,निशांत चोपड़ा,दीपक घई को निमंत्रण दिया।इस मौके सोसाइटी के प्रधान सुनील कक्कड़, सोनिया कक्कड़ ने बताया कि आसरा गेस्ट हाउस व आसरा रसोई की शुरुआत जरूरतमंद लोगों के लिए की गई है।विशेष रूप से आसरा रोसोइ की शुरुआत पर बाला जी की चौकी करवाई जा रही है।सुनील कक्कड़ ने बताया किबाला जी की चौकी पासी नगर मकान नंबर 19 गली नंबर 4 सुआ रोड पक्खोवाल रोड पर होगी। चौंकी में बाला जी का भव्य सोना चांदी का दरबार फिल्लौर से लाया जा रहा है। चौंकी में भजन गायक कुमार संजीव बाला जी के भजनों का गुणगान करेंगे। इस मौके वंशिका कक्कड़, नमन कक्कड़, संदीप बजाज निटी, डिपल राणा आदि उपस्थित रहे।
Previous Articleਪੈਨ ਇੰਡੀਆ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ 18 ਪਿੰਡਾਂ ‘ਚ ਜਾਗਰੂਕਤ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ