- डा.अंबेदकर एकता मिशन पंजाब, सतगुरु रविदास जत्थेबंदी और सृष्टिकर्ता वाल्मीकि एजुकेशनल फांउडेशन ने संयुक्त रुप से थाना कोतवाली में दी लिखित शिकायत
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- डा.अंबेदकर एकता मिशन पंजाब, सतगुरु रविदास जत्थेबंदी और सृष्टिकर्ता वाल्मीकि एजुकेशनल फांउडेशन ने संयुक्त रुप से थाना कोतवाली में लिखित शिकायत देकर वाल्मीकि समाज के खिलाफ आपतिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले अकाली नेता प्रितपाल सिंह पाली के खिलाफ एस.सी/एस.टी एक्ट व दंगे फसाद करवाने की योजना की साजिश रचने पर आईपीसी की धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज कर जेल की सलाखो के पीछे पंहुचाने की मांग की। थाना कोतवाली के एस.एच.ओ ने तीनों संगठनो के प्रतिनिधियो को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की प्रकिया जारी है। जल्दी ही मामला दर्ज हो जाएगा। तीनों संगठनो के प्रतिनिधियो दीपक हंस,अमरजीत जीता और शीतल आदिवंशी ने प्रितपाल पाली की तरफ से वाल्मीकि समाज के खिलाफ इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा ने समाज के ह्रदयों को छलनी करके रख दिया है। अगर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार न किया गया तो तीनों संगठन वाल्मीकि समाज को साथ लेकर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे घंटाघर चौंक में शांतिपूर्वक रोष प्रर्दशन कर पुलिस व प्रशासन को आरोपी की गिरफ्तारी न करने के लिए झिंझोड़ा जाएगा। इस अवसर पर विक्रांत सिद्धू, अनिल सौंधी,पिन्नी हंस, विजय हंस काली, कालू हंस, गौरव धमना,मोनू शर्मा,सन्नी हंस व दीपक बतरा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।