- कोरोना महामारी के कारण पिछले साल नहीं करवा पाए मेला: भोली महंत
लुधियाना (संजय मिंका, दीपक) स्लेम टाबरी में महंत भोली माई जी ने बाबा गंगा राम घोरी जी की याद मे 17 वा मेला धूमधाम से करवाया गया भोली महंत ने बताया कि करोना महामारी के कारण पिछले साल हम यह मेला नहीं करवा पाए बाबा गंगाराम घोरि जी की कृपा से आज हम यह मेला बड़ी धूमधाम से करवा रहे हैं मेले में शहर के किन्नर समाज की तरफ से भोली माई को सम्मानित किया गया मेले में शहर के कई नामी कवालो ने अपनी हाजिरी लगाई और शहर के कई नामी हस्तियों ने भी बोली माई को सम्मानित किया मेले में शहर के कई बड़े-बड़े नेताओं ने भी हिस्सा लिया इस मौके पर शैली माई,नगीना महंत,सिमरन महंत,तमन्ना महंत कुराली वाले गुड्डी माई संजय पलवान बाबा राजू शाह बाबा जेवी शाह बाबा करनाल शाह बाबा मंगू शाह आधी भी मौजूद रहे।