लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- लुधियाना में एनजीओ आस-अहसास की तरफ से जमालपुर स्थित बैल भवन के चिल्ड्रन होम्स लड़को में डेंटल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डेंटल स्पैशलिस्ट डा. गगन (हैल्थ एडवाइजर आस-अहसास) ने अपनी टीम के साथ 25 बच्चों के दांतों को चैक किया। कैंप के दौरान सी.डबल्यू.सी. (चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी) की सदस्य रूपि कौर बावा मुख्य रूप से मौजूद रही। इसका आयोजन सोशल सिक्योरिटी एंड वूमैन एंड चाइल्ड डिवैल्पमैंट पंजाब के अंतर्गत किया गया। अगर किसी बच्चे को दांतों संबंधी किसी प्रकार के ट्रीटमैंट की जरूरत है तो आस-अहसास एनजीओ उसका पूरा खर्च उठाएगी।इसके साथ बच्चों को डैंटल किट्स प्रदान करके इस्तेमाल करने के बारे में बताया। कैंप के दौरान आस अहसास से कन्वीनर नीतू चंदोक, कन्वीनर भावना अग्रवाल, मुख्य वक्ता अमीती बख्शी, हैल्थ एडवाइजर डा. महक, स्टूडेंट चैप्टर आस-अहसास के यंग वालंटियर हरसिमरन वालिया व अन्य मौजूद रहे। उनके अलावा डी.सी.पी.ओ. डॉ. रश्मी, ब्वॉयज चिल्ड्रन होम्स के सुपरिटेंडेंट अमनदीप सिंह, सुपरिंटेंडेंट तरन अग्रवाल उपस्थित रहे। संस्था सदस्यों ने ए.डी.सी.पी. रूपिंद्र कौर भट्टी और सी.डब्ल्यू.सी. के चेयरमैन गुरजीत सिंह रोमाणा के सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।
Next Article स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में, हैलोवीन-थीम