Thursday, March 13

यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के माध्यम से लुधियाना यूथ कांग्रेस को मिले 6 प्रवक्ता

  • यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता इफ्तिखार अहमद व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा ने विजेताओ को दी बधाई

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-  यूथ कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रहे यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के अंर्तगत मंगलवार को यूथ कांग्रेस लुधियाना (शहरी) की तरफ से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय कांग्रेस भवन में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष आयु के कुल 21 प्रतिभागियो ने भाग लिया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पंजाब इंचार्ज इफ्तिखार अहमद विशेष तौर पर शामिल होकर पांच विजेता प्रतिभागियो को बधाई दी। यंग इंडिया बोल कार्यक्रम में विजेता रहे 6 यूथ कांग्रेसियो को लुधियाना यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेंदारी मिलेगी। उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता व पंजाब इंचार्ज इफ्तिखार अहमद ने देते हुए कहा कि आज की प्रतियोगिता में आकाश तिवारी पहले, कमल सिक्का दूसरे, चेतन थापर तीसरे नंबर पर रहे, जबकि अवी मलहौत्रा व गुरप्रीत बैंस चौथे नंबर पर संयुक्त रुप से विजेता रहे। वहीं सिद्दक पांचवे नंबर के विजेता बने। उन्होने बताया कि राज्य व जिला स्तर पर जीतने वाले पहले पांच प्रतिभागियों को 14 नंवबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली यंग इंडिया बोल प्रतियोगिता में भाग लेने का सुअवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के विजेताओं को यूथ कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। योगेश हांडा ने बताया कि यूथ कांग्रेस में पंजाब, जिला व विधानसभा स्तर पर लोकतांत्रिक प्रकिया के माध्यम से अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिक्कारी चुनने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अब लोकतांत्रिक प्रकिया के माध्यम से योगय कार्यकर्ताओ को प्रवक्ता नियुक्त करने का रास्ता अपनाया है। इस अवसर पर लुधियाना पश्चिमी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष चैरी आहलूवालिया, विधानसभा पूर्वी के अध्यक्ष लखविन्द्र चौधरी,पंकज भारती, प्रभ संघा, दीपांशु शर्मा, रुपम, गौतम ठाकुर, शिवम कपूर, कमल ठाकुर,नवनीत,समर अरोड़ा,रवि अटवाल सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com