Thursday, March 13

पंजाब सरकार फ्री बिजली के झुनझूने बांटने की बजाय बिजली सस्ती करे-शिव सेना पंजाब

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- शिव सेना पंजाब ने विभिन्न मुद्दों पर फ्री के झूनझुने बांटने की कवायद पर कटाक्ष करते कि पंजाब सरकार फ्री बिजली बांटने की बजाय पंजाब में सस्ती बिजली करे। शिवसेना के  रितिक ग्रोवर ने कहा कि चन्नी सरकार का अधिकतर घोषणाएं सिर्फ वोटो के लिए है,पंजाब की भलाई के लिए कुछ नही। आज लुधियाना में फ्री बिजली के झूनझुने वाला एक बोर्ड भी लगाया गया,जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फोटो लगी है। राजीव अरोड़ा राजिंदर चौधरी ने कहा कि पंजाब में किसानी अंदोलन के चलते पहले ही प्रदेश की आर्थिकता पटड़ी से उतर चुकी है। अब फ्री बिजली के झुनझूने से प्रदेश की आर्थिकता को एक बड़ा धक्का लगेगा जिसका असर आम महंगी बिजली लेने व अधिक टैक्स देने वालों की जेबों पर पड़ेगा। पंजाब का खजाना सही मायने से खाली है तथा पंजाब केंद्र सरकार से लिए कर्ज के बोझ तले दबा पड़ा है। पर चन्नी सरकार सिर्फ अपनी वोटे पक्की करने के लिए पंजाब को एक बार फिर कंगाली के गहरे कूएं में धकेलने में लगी है। उन्होंने पुछा क्या चन्नी बताएंगे कि कैप्टन जो साढे चार में एक बार भी अपने महल से बाहर नही निकले तथा हमेशा खजाना खाली होने का रोना रोते रहे,उनके जाते ही एकाएक क्या हो गया कि खजाना लबालब हो गया जो फ्री बिजली के नाम पर डिफाल्टर लोगो के बिल माफ करनेे तथा काटे कुनैक्शन जोड़ कर तथा बकाया माफ कर किया जा रहा है। टंडन ने कहा कि पंजाब सरकार क्या लोगो को सीख दे रही है कि पहले बिल न दे,बकाया खड़ा कर ले क्योंकि पंजाब सरकार माफ करने के लिए है तो। टंडन ने कहा कि पंजाब सरकार उद्योगो को बिजली 5 रुपए प्रति युनिट देने का वायदा अभी तक पूरा नही किया गया। घरों को बिजली 10 रुपए प्रति युनिट तक मिल रही है।  दिलीप ग्रोवर ने कहा कि इसका मतलब कि टैक्स देने वालों के सिर ओखली में ही रहेगा चाहे उस पर जितनी चोटे मार कर डिफाल्टरों को रियायते दी जाती रहे। उन्होंने प्रदेश को लोगो को आह्वान किया कि चन्नी सरकार जब लोगो की वोटे मांगने 5 महीने बाद गली गली घूमेंगी तो लोगो को भी उनके हाथ में बस झुनझूना पकड़ा कर जबाब देना चाहिए। इस  मौके पर अरुण बंटी डॉक्टर सोलंकी शक्ति डाबी नीरज राजीव अरोड़ा संदीप जैन दिलीप ग्रोवर रजिंदर चौधरी मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com