Wednesday, March 12

भगवान वाल्मीकि तीर्थ धूना साहिब ट्रस्ट की तरफ से भगवान वालमीकि जी के प्रगट दिवस को सर्मपित दूसरा विशाल समारोह आयोजित

  • भगवान वाल्मीकि जी के बताए मार्ग पर चले युवा पीढ़ी : अमन बस्सी

 लुधियाना (विशाल, राजीव)- भगवान वाल्मीकि तीर्थ धूना साहिब ट्रस्ट पंजाब की तरफ से दूसरा विशाल समारोह पंजाब अध्यक्ष अमन बस्सी की अध्यक्षता में जालंधर बाईपास चौंक स्थित  ड़ा.अंबेदकर भवन में आयोजित किया गया । भगवान वालमीकि जी के प्रगट दिवस को सर्मपित समारोह का उदघाटन अकाली दल उपाध्यक्ष महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ज्योति प्रजिज्वलत कर किया व वही झंडे की रस्म प्रितपाल सिंह पाली अदा की। अकाली दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय दानव,उपाध्यक्ष आरडी शर्मा,पार्षद लाला सुरिन्द्र अटवाल,चौधरी यशपाल,अकाली दल विधानसभा आत्मनगर के उम्मीदवार हरीश राय ढांडा,अकाली दल शहरी के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह मन्ना,नगर निगम कर्मचारी दल के अध्यक्ष डीपी खोसला,वाल्मीकि सेवक संघ के सरप्रस्त बब्लू अनार्य,अध्यक्ष विक्की सहोता,महासचिव बी.के टांक,समाज सेवक सन्नी थरीके, समारोह व अलग-अलग राजनितिक,सामाजिक,धार्मिक व व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधियों सत्संग में शामिल होकर प्रगट दिवस की बधाई दी। वही प्रसिद्ध कौमी गायको ने भजनों के माध्यम से प्रभु की स्तुति में भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर किया । अमन बस्सी ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस की बधाई देते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। वही उन्होने आए हुए गणमान्यों को भगवान वाल्मीकि जी का स्वरूप भेंट कर सम्मानिक किया । इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन ओम प्रकाश गब्बर,पंजाब सलाहकार सुखदेव सिंह तेजा,महासचिव अनिल कुमार, शहरी अध्यक्ष राजिन्द्र काकड़ा, प्रचार सचिव कुलविन्द्र कुमार, यूथ अध्यक्ष विशाल सहोता, सचिव सागर कुमार तेजा, शहरी-2 अध्यक्ष दीपक मट्टू,उपाध्यक्ष ललित मल्हौत्रा, कार्यकारिणी सदस्य रिंकू धालीवाल,लक्की सिद्धू, सागर तेजा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com