3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार
सोने की चूड़ियाँ, कंगन, चेन और एक स्विफ्ट जब्त
लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – लुधियाना में बुजुर्ग महिलाओं को लिफ्ट देने का झांसा देकर सोने के जेवर उड़ाने वाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए गैंग में तीन महिलाएं और एक पुरुष है। ये गैंग पंजाब और हरियाणा में लूट की 100 से ज्यादा वारदातें कर चुका है।पिछले एक महीने दौरान केवल लुधियाना में इसी गैंग ने लगातार 6 वारदातें करके पुलिस की नींद उड़ा दी थी। आराेपिताें के कब्जे से वारदातों में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार व सोने के 10 जेवर बरामद किए है। पुलिस आराेपिताें से कड़ी पूछताछ में जुटी है। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट के साथ ही स्नैचिंग की वारदातें बढ़ने से लाेगाें में दहशत का माहाैल है।लुधियाना क्राइम ब्रांच एक पुलिस ने पंजाब हरियाणा व अलग-अलग राज्यों में सरगरम एक महिला गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 मेंबरों को काबू किया है जिनमें से 3 महिलाएं हैं वह एक ड्राइवर व्यक्ति है बता दें कि यह महिला गैंग लोगों के साथ गाड़ियों में बैठ उनके सोने की चैन वह लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे जिसको लेकर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी और पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना डेलो अधीन इनको काबू किया है.इस दौरान लुधियाना पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह गिरोह काफी सरगरम था जो अलग-अलग राज्यों के अलावा पंजाब में लोगों को अपनी लूट का शिकार बनाते थे उन्होंने कहा कि यह महिलाएं गाड़ियों में बैठ उन्हें झांसी में ले ध्यान भटका कर उनका गहना उतार लेते थे उन्होंने कहा कि काफी शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर क्राइम ब्रांच 1 की पुलिस ने स्पेशल टीम बना इस गिरोह को थाना डेहलों के अधीन काबू किया है उन्होंने यह भी कहा कि यह गैंग गाड़ी पर नंबर प्लेट बदल बदल कर अलग-अलग शहरों में लोगों को लूट का शिकार बनाते थे उन्होंने कहा कि इस बाबत आगे जांच पड़ताल जारी है और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.