Thursday, March 13

फ़ैशन मॉडल शालू ने चाँद छुपा बादल में गीत गाकर मनाया करवा चौथ का त्योहार।

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- पति की लंबी उम्र  के लिए सुहागिन करवा चौथ का व्रत रखती है। इस बार चांद की खास बात यह है कि यह रोहिणी नक्षत्र और वरियान योग में निकला। चांद देखने की बात करें तो आज देश के कई हिस्सों में बादल और बारिश होने के कारण चंद्रमा देखने में परेशानी हुई। ऐसे में निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओं ने ज्योतिषियों के बताए नियमों का पालन कर व्रत खोला। ज्योतिषियों के अनुसार अगर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण चांद नहीं दिख पाता है या फिर बादलों और बारिश के कारण चांद दिखने में परेशानी होती है तो महिलाओं को पंचांग के समय के अनुसार चांद का समय देख कर पूर्व दिशा की तरफ चंद्रमा का ध्यान कर व्रत खोलना चाहिए। ज्योतिषियों के अनुसार इसे किसी भी प्रकार का कोई दोष नहीं माना जाता, क्योंकि चंद्रमा का समय पर उदय तो हो गया होता है, बस बादलों या किसी और कारण से चंद्रमा के दर्शन नहीं हो पाते हैं। इसी को देखते हुए शालू ने भी अपना व्रत पूरा किया। शालू ने अपने  आस पास के बुजुर्गों के साथ मिलकर गीत गाए और डॉन्स किया। शालू ने बताया कि बादलों और बारिश के कारण ऐसा पहली बार हुआ है जब बिना चाँद का दीदार किए हुए हमने व्रत पूरा किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com