लुधियाना (विशाल,राजीव)-स्प्रिंग डेलियन ने सहोदया इंटर स्कूल हिंदी भाषण प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल करते हुए स्कूल का नाम आकाश की बुलंदियों तक पहुँचाया जिसका आयोजन आत्म पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल लुधियाना में करवाया गया था । इस प्रतियोगिता में दो कैटेगरी निर्धारित की गई थीं ए. और बी .। ए . कैटेगरी में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लेना था और कैटेगरी बी. में कक्षा ग्यारह और बारह के विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था । इस प्रतियोगिता में तीस स्कूलों की टीम ने भाग लिया और सभी प्रतिस्पर्धियों ने विषयानुसार अच्छी से अच्छी प्रस्तुति दी । निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणामों में कैटेगरी ए . में स्प्रिंग डेल की दसवीं कक्षा की विद्यार्थी इशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा शर्मा ने कैटेगरी बी. में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल की कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना जितना ज़रूरी है , उतना ज़रूरी है उसका सफल प्रदर्शन करना । आप लोगों ने कड़ी मेहनत और पक्के इरादे का प्रदर्शन किया है जिसके फलस्वरूप आप लोग आज 30 स्कूलों की टीम में प्रथम और द्वितीय स्थान पर प्राप्त कर अपने स्कूल का परचम लहलहाते दिख रहे हैं । मैं उम्मीद करती हूँ कि आपसे स्कूल के और बच्चे भी प्रेरित होंगे और अलग – अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन करेंगे । इसी अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर मंदीप सिंह वालिया तथा श्रीमती कमल प्रीत कौर तथा स्कूल के अनिल कुमार शर्मा जी ने दोनों विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जो आपने कड़ा मुक़ाबला किया है वह आपके लिए एक प्रेरणा का प्रतीक है। भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार पूरे मन से भाग लेना और उसे सही प्रकार से निभाना। यही असली विजेता की पहचान है।-स्प्रिंग डेलियन ने सहोदया इंटर स्कूल हिंदी भाषण प्रतियोगिता में शानदार जीत हासिल करते हुए स्कूल का नाम आकाश की बुलंदियों तक पहुँचाया जिसका आयोजन आत्म पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल लुधियाना में करवाया गया था । इस प्रतियोगिता में दो कैटेगरी निर्धारित की गई थीं ए. और बी .। ए . कैटेगरी में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लेना था और कैटेगरी बी. में कक्षा ग्यारह और बारह के विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था । इस प्रतियोगिता में तीस स्कूलों की टीम ने भाग लिया और सभी प्रतिस्पर्धियों ने विषयानुसार अच्छी से अच्छी प्रस्तुति दी । निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणामों में कैटेगरी ए . में स्प्रिंग डेल की दसवीं कक्षा की विद्यार्थी इशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा स्नेहा शर्मा ने कैटेगरी बी. में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल की कार्यकारिणी समिति की चेयरपर्सन श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना जितना ज़रूरी है , उतना ज़रूरी है उसका सफल प्रदर्शन करना । आप लोगों ने कड़ी मेहनत और पक्के इरादे का प्रदर्शन किया है जिसके फलस्वरूप आप लोग आज 30 स्कूलों की टीम में प्रथम और द्वितीय स्थान पर प्राप्त कर अपने स्कूल का परचम लहलहाते दिख रहे हैं । मैं उम्मीद करती हूँ कि आपसे स्कूल के और बच्चे भी प्रेरित होंगे और अलग – अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्कूल का नाम रोशन करेंगे । इसी अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर मंदीप सिंह वालिया तथा श्रीमती कमल प्रीत कौर तथा स्कूल के अनिल कुमार शर्मा जी ने दोनों विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जो आपने कड़ा मुक़ाबला किया है वह आपके लिए एक प्रेरणा का प्रतीक है। भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार पूरे मन से भाग लेना और उसे सही प्रकार से निभाना। यही असली विजेता की पहचान है।
Previous Articleਪੰਜਾਬ ਯੂਥ ਕਾਂਗਰਸ ਨੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਸ: ਚਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਚੰਨੀ ਤੋਂ ਸਾਂਝੀ ਸਿਆਸਤ,ਸਾਂਝੀ ਵਿਰਾਸਤ’ ਅਤੇ ‘ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਭਵਿੱਖ’ ਮੁਹਿੰਮਾਂ ਦੇ ਪੋਸਟਰ ਜਾਰੀ ਕਰਵਾਇਆ
Next Article उड़ान लेडीज क्लब की तरफ से फन कई खेलों का मजा लिया