लुधियाना (संजय मिंका, दीपक) भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष में अंबेडकर कॉलोनी में महान सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें हल्का सेंट्रल के विधायक श्री सुरिन्दर डावर और इलाक़ा पार्षद राजा घायल ने दरबार में नमस्तक होकर अपनी हाजिरी लगाई मंच के प्रधान दीपक मधु जी ने बताया कि बताया कि नामी सिंगर माशा अली ने प्रभु के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई श्रद्धालुओं ने भगवान वाल्मीकि जी के परम भजनों का लुफ्त उठाया सत्संग में शहर की नामी हस्तियों ने पहुंच कर भगवान वाल्मीकि जी के समक्ष अपनी हाजिरी लगवाई इस मौके पर विनोद सिद्धू अजय वेद दीपक कहीं शुभम सिद्धू राजकुमार सिद्धू तरुण सिद्धू आकाश राणा अभी थप्पड़ शोरूम सिद्धू गोरा साहिल मेहरा विनय चावला आकाश चावला विशाल चावला कृष्णा बिलाल ड्राइवर मोनू सोता राजू दीपक माना रिंकू मट्टू आदि उपस्थित रहे
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन