- 14वें वैक्सीनेशन कैंप में 300 लोगो ने लगवाई वैक्सीन
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- जिला भाजपा के सचिव नवल जैन की अध्यक्षता में वार्ड-11 में आयोजित 14वें वैक्सीनेशन कैंप में 300 लोगो ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई। नवल जैन ने देश में 100 करोड़ लोगो को वैक्सीन लगाने का सफलतापूर्वक टारगेट पूरा होने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दृढ़ इरादों व देश के वैज्ञानिको,डाक्टरों व पैरामैडिकल स्टाफ को देते हुए कहा कि देश के हर नागरिक ने अपने-अपने तौर पर दायित्व निभाते हुए कोरोना जैसे अदृश्य मानवता के दुशमन को पछाडऩे में अहम भूमिका निभाई। इतने कम समय में 100 करोड़ डोज आमजन तक पंहुचाने में सरकारी व निजी स्तर पर हुए सफल प्रयासों के लिए देश का हर नागरिक बधाई का पात्र है। वहीं इस बड़ी सफलता में केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारों सहित धार्मिक व समाज सेवी संगठनो का भी अहम योगदान है। जिन्होंने हर गली मोहल्ले में कैंपो का आयोजन कर हर नागरिक तक कोरोना वैक्सीन पंहुचाने में मदद की। इस अवसर पर डॉक्टर हरविंदर कौर आशा वर्कर माला जी को सम्मानित करते हुए भाजपा टिब्बा रोड मंडल अध्यक्ष जसदेव तिवारी महिला मोर्चा ज़िला सचिव सोनिका कौर भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश मिगलानी अमित राय महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप कौर महिला मोर्चा मंडल महामंत्री रीना कौर मंडल सचिव अंजीव गुलेरिया बलबीर अग्निहोत्री सूरज कुमार विकास जैन अंशुल जैन आशीष बजाज बलराम कुमार आदि उपस्थित थे.