Friday, March 14

कुमार संजीव का नया भजन इक जोगी आया का हुआ विमोचन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- प्रसिद्ध भजन गायक कुमार संजीव की मधुर आवाज में प्रस्तुत नया भजन इक जोगी आया नी शुक्रवार को  भगत प्रवीण ठाकुर जी के आर्शीवाद से अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के अध्यक्ष ंिडंपल राणा के कार्यालय में रिलीज हुआ । भगत प्रवीण ठाकुर जी, ंिडंपल राणा व के.के सूरी ने संयुक्त रूप से नए भजन का पोस्टर रिलीज किया । कुमार संजीव नें बताया कि नया भजन इक जोगी आया नी गीत को बहन सरोज सेठ ने लिखा है। भजन में संगीत जस्सी बदर्स ने दिया है । भजन का विडियो सिद्ध प्रोडक्शन ने फिल्माया है। भजन में मास्टर जश्न ने बाबा बालक नाथ जी का स्वरुप धारण किया है। भगत प्रवीण ठाकुर जी व डिंपल राणा ने कुमार संजीव की तरफ से किए जा रहे सनातन धर्म व संस्कृति के प्रचार व प्रसार की प्रंशसा करते हुए कहा कि कुमार संजीव ने देश ही नही विदेश में भी सनातन धर्म का प्रचार करके सनातन धर्म के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभाई है । कुमार संजीव ने समारोह में पधारे गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया । इस अवसर पर लख्मी चंद फौजी मिंटू राणा, के.के सूरी, दविन्द्र सिंह लाडी, रोहित वर्मा,मास्टर जश्न भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com