- सत्संग में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के चेयरमैन माननीय श्री विजय सांपला जी विशेष तौर पर पहुंचे
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- वाल्मीकि सेवक संघ (रजि:) वी एस एस की ओर से संगठन के सरप्रस्त वीर बबलू अनार्य की अध्यक्षता में परमपिता परमात्मा भगवान वाल्मीकि महाराज जी के पावन प्रगट दिवस के उपल्क्ष में मोहल्ला वाल्मीकि नगर, इस्लाम गंज नजदीक सिविल अस्पताल रोड में जिला स्तरीय भव्य सत्संग समारोह करवाया गया। सत्संग में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति के चेयरमैन माननीय श्री विजय सांपला जी विशेष तौर पर पहुंचे। विजय सांपला ने भगवान वाल्मीकि ब्रह्मल्या में नतमस्तक हो आशीर्वाद लिया और पुष्प माला अर्पित की। भव्य सत्संग में जोत रोशन माननीय श्री विजय सांपला जी द्वारा की गई। सत्संग में भगवान वाल्मीकि महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करने विशेष रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पंजाब के प्रमुख श्री यशगिरि, भाजपा कोषाध्यक्ष पंजाब गुरदेव शर्मा देबी, भाजपा जिला अध्यक्ष लुधियाना पुष्पिंदर सिंगल, पंकज शारदा प्रमुख भगवान परशुराम सेवक संघ, अमनदीप बावा ओ एस डी मुख मंत्री पंजाब सरकार, उपाध्यक्ष पंजाब अकाली दल आर डी शर्मा, उपाध्यक्ष भाजपा पंजाब परवीन बंसल, जगतार सिंह काका वरिष्ट कांग्रेसी नेता, प्रधान गुरुद्वारा श्री दुख निवारण स. प्रितपाल सिंह, हतिंदर सिंह ग्रेवाल, भाजपा पार्षद लाला सुरिंदर अटवाल, यशपाल जनोत्रा, नवल जैन, विनोद भर्ती, दलबीर नंदा, राम गुप्ता, कांग्रेसी नेता सुरिंदर कल्याण, जतिंदर मित्तल, कांतेंदु शर्मा, मिंटू शर्मा, मनप्रीत सिंह मन्ना, समाज सेवक शिव सोनी, रवि बाली, मोहित सिक्का, अजय कालड़ा, सौरव पुहल, जॉनी लुधियाना, सतीश शुक्ला, गुरप्रीत सिंह राजू, एडवोकेट अमन शर्मा, सुभाष, अनिल, रवि, परमिंदर सिंह काका, हरमन कौर अनमोल महासचिव महिला मोर्चा भाजपा, दमनजीत सिंह अनमोल, केवल किशन। इस अवसर पर वी एस एस के प्रांतीय अध्यक्ष वीर विक्की सहोता ने श्री विजय सांपला को भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा के सफाई कर्मचारियों और सिवरेज मैन की सथिति पूरे भारत में तरस योग्य है । वीर विक्की सहोता ने मांग की के पूरे भारत में सफाई कर्मचारी और सिवरेज मैन को आधुनिक साधन मुहैया करवा उनका और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित किया जाए । इसके लिए विशेष कानून लोक सभा में पारित कर जल्द लागू किया जाए। इसके चलते विक्की सहोता ने कहा कि सांसी समाज जो कि चलती ट्रेन में महिला व पुरुष जो रोज मर्रा के जरूरत की वस्तुएं बेचकर अपना व अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं उनको चलती ट्रेन में समान बेचने का लेबर कार्ड मुहैया करवाने की मांग तथा पंजाब में बिक रहा खुलेआम नशा(चिट्टा) जिसके चलते विधान सभा सेंट्रल लुधियाना में पिछले दिनों नौ युवाओं की नशे के कारण मौत हो गई इस नशे को हमेशा के लिए बंद करवाने के लिए केंद्रीय सत्तर पर विशेष विभाग का गठन करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर शिक्षा ही जीवन है की लहर को आगे बढ़ाते हुए 20 योग व जरूरत मंद विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बड़ने के लिए सहायता राशि तीन महीने की फीस के चैक वी एस एस संगठन द्वारा दिए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय सांपला ने भगवान वाल्मीकि महाराज जी के प्रगट दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा के आज मैं जिस मुकाम पर हूं वह बाबा साहेब डॉ भीम राव जी द्वारा लिखित संविधान और भगवान वाल्मीकि महाराज और सतगुरु रविदास महाराज जी के आशीर्वाद से हूं, श्री विजय सांपला जी ने कहा के शिक्षा का जो जिमा जो संगठन द्वारा उठाया गया है वो सहारनिए है। श्री विजय सांपला ने विक्की सहोता की पीठ थपथपाते हुए कहा के इस नेक कार्य में मै हमेशा साथ देता रहूंगा। सांपला ने कहा के समाज के सभी महापुरुषों ने हमेशा नेकी की राह पर चलते हुए शिक्षित होने की बात कही, उन्होंने कहा के भगवान जी के हाथ में पकड़ी कलम भी शिक्षा की ओर ही इशारा करती है अंत में सांपला जी ने गली गली से आई आवाज, जय वाल्मीकि जय रविदास का नारा लगाते हुए सभी को एक जुट होकर साथ चलने की बात कहते हुए अपने शब्दों को विराम दिया। इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि महाराज जी के भजनों का गुणगान प्रसिद्ध पंजाबी गायक राजन गिल, नामी गायक बलविंदर मतेवाडिया, कोमी गायक वीर सुरिंदर रसीला और वाल्मिकन समाज की छोटी सी बच्ची राशि सलिम ने अपनी मधुर वाणी से संगत को मोहित किया । इस अवसर पर प्रगट दिवस की खुशी व्यक्त करते हुए संगतों ने भिन्न भिन्न प्रकार के लंगर का आयोजन किया गया। संगत इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर बीके टांक, उपाध्यक्ष वीर गोल्डी सभरवाल, महासचिव वीर विक्की हंस, सहालकर वीर बॉबी चंडालिया, कोषाध्यक्ष वीर प्रिंस पब्मे, कानूनी सलाहकार वीर सिद्धांत शारदा, सचिव एडवोकेट अभिषेक शर्मा, सहायक सचिव वीर संजय खटक, प्रचार सचिव सुरिंदर रसीला, जिला अध्यक्ष लुधियाना अनिल चौहान, गरीब दास सहोता, कपिल सिद्धू, वरिंदर जमालपुर,वीरू चंडालिया, सागर बक्श, विक्की बिरला, बृजपाल चावरिया, सन्नी पब्में, विनय नाहर, विजय घई, राजीव घई, करन चंडालिया, रोहित सिद्धू, सौरव सिद्धू, गोरा सभरवाल, एवी गिल, संदीप चौहान, रूबल, बबलू, यश सहिता, विशाल पब्मे, मोहन लाल पब्मे, सुनील घई, संदीप, प्रिंस, रवि बाहरी, हरीश गुंबर, विनोद शर्मा, अनिल बलवान, नछतर सिंह, मान सिंह भलवान, गुरमीत सिंह, सुरिंदर भट्टी, राजू, प्रताप सिंह गुरबाज, आदि हजारों शर्धालुओं ने नतमस्तक हो भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।