Friday, May 9

भगवान वाल्मीकि जी द्वरा रचित रामायण का हर श्लोक मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए करता है मार्ग दर्शन : डिंपल राणा

  • भगवान वाल्मीकि एकता मिशन ने प्रगट दिवस पर करवाया कुंदन पुरी में सत्संग

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) – भगवान वाल्मीकि एकता मिशन की तरफ से भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस के उपलक्ष्य विशाल सत्संग का आयोजन स्थानीय कुंदनपुरी में किया गया। भगवान वाल्मीकि एकता मिशन अध्यक्ष अजय काली,रोशन पाला,विशाल खोसला, जौनी गोयल,अमृतपाल बंटी और कमल चीना की अध्यक्षता में आयोजित विशाल सत्संग में गायक राजू मान ने भगवान वाल्मीकि जी की महिमा का गुणगान किया। विधायक सुरिन्द्र डाबर, विधायक राकेश पांडे, आप के विधानसभा उतरी के इंचार्ज मदन लाल बग्गा,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब अध्यक्ष डिंपल राणा, पार्षद जय प्रकाश, पूर्व डिप्टी मेयर आर.डी शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजू थापर ने सत्संग में विशेष रुप से शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को प्रगट दिवस की बधाई दी। डिंपल राणा ने उपस्थित जनसमूह को भगवान वाल्मीकि जी के प्रगट दिवस की बधाई देते हुए कहा कि त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि जी द्वरा रचित पवित्र रामायण ग्रंथ में अंकित हर श्लोक मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए मुनष्य का मार्ग दर्शन करता है। रामायण में अंकित एक-एक शब्द को भगवान राम ने अपने जीवन में उतार कर संसार के हर प्राणी को गुरु-शिष्य, पिता-पुत्र, मां- बेटे,भाई-भाई व पति पत्नी के रिश्तों की डोर व मित्रता से भरपूर रिश्तों को मजबूत करने की दी गई उदाहरण भी वर्तमान समय में मानव जीवन के लिए वरदान साबित हो रही है। भगवान वाल्मीकि एकता मिशन अध्यक्ष अजय काली,रोशन पाला,विशाल खोसला, जौनी गोयल,अमृतपाल बंटी और कमल चीना ने सत्संग में पधारे गणमान्य अतिथियो सहित सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। सत्संग के समापन पर भगवान को अर्पित भोग प्रसाद व लंगर के रुप में वितरित हुआ। इस अवसर पर मिंटू शर्मा,लक्की शर्मा,चन्नी गिल,चेतन धालीवाल,कार्निक भूंबक,राजेश रत्न भारद्वाज, हन्नी बंगा,कवि घई,प्रदीप राणा,विक्की गिल,चैरी आहलूवालिया, सिम्मू रैणा,अतुल कपूर, रिंकू भारती,गोलू महाजन,राज कुमार भूंबक,प्रशांत मंूग व राकेश वैद्य सहित अन्य भी उपस्थित रहे।    

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com