- अंबेडकर कालोनी चीमा चौक में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
लुधियाना (संजय मिंका ,दीपक ) भगवान वाल्मीकि जी का जन्म उत्सव अंबेडकर कालोनी नजदीक चीमा चौक में बड़ी धूमधाम और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया मंच के प्रधान दीपक मिट्ठू जी ने बताया कि भगवान वाल्मीकि जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में वाल्मीकि मंदिर में आज हवन यज्ञ करवाया गया उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया प्रधान दीपक मिट्ठू ने बताया कि 21 अक्टूबर रात 8:00 बजे भगवान बाल्मीकि जी का सत्संग कराया जाएगा जिसमें अपनी हाजिरी लगाने के लिए प्रसिद्ध गायक माशा अली आ रहे हैं और शहर की महान हस्तियां सत्संग में अपनी हाजिरी लगाने के लिए आएगी इस अवसर पर दीपक काई माना सीता गंजू तनु कालिया राजू मामा विनोद सिद्धू आदि उपस्थित रहे