
- 8 किसान बाबा बंदा सिंह बहादुर यादगारी पुरस्कार से सम्मानित
- हलवारा एयरपोर्ट का नाम व पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर रखने की मांग
लुधियाना (विशाल,राजीव)-सरहंद की ईट से ईट से खडक़ा कर पहले सिख लोक राज की स्थापना करने वाले महान जोंधे जरनैल,किसानी के मुक्तिदाता बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का 351वां जन्म उत्सव आज बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन की तरफ से बाबा बंदा सिंंह बहादुर भवन रकबा में श्रद्वा व सम्मान से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में व जंगलात मंत्री संगत सिंह गिलचियां ने शिरकत की। फाऊडेंशन की तरफ से 8 किसानों तारा सिंह तलवंडी कलां,पवित्र सिंह हरियाणा,लवप्रीत सिंह बब्बर हरियाणा,कुलदीप सिंह खालसा रत्तोवाल,भुपिंदर सिंह मानसा,हरिंदर ङ्क्षसह रकबा,गुरजंट सिंह विर्क हरियाणा और सतनाम सिंह वड़ैच को सम्मानित किया गया। उद्योग मंत्री पंजाब गुरकीरत सिंह कोटली ने बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन का उदघाटन करते हुए कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की शहादत की दुनियां भर में कोई मिसाल नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा ङ्क्षसह बहादुर फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा की टीम की तरफ से बाबा बंदा सिंह बहादुर के जीवन संबधी जो दुनियां भर में प्रचार व प्रसार किया जा रहा है,वे प्रंशसनीय है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से बाबा बंदा सिंह बहादुर फाऊडेंशन को 25लाख रूपए की ग्रांट देने का ऐलान किया। जंगलात मंत्री संगत सिंह गिलचियां ने बाबा बंदा सिंह बहादुर की बहादुरी की प्राप्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व उनकी समूची टीम की तरफ से सिख एतिहास को संभालने का किया प्रयास पं्रशनीय है। हरियाणा सिख गुरद्वारा प्रंबधक कमेटी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डा एसपी ओबराय ने जो बाबा बंदा सिंह बहादुर भवन रकबा में शब्द म्यूजियम बनवा कर एतिहास संभालने का प्रयास किया,वें प्रंशसनीय कार्य किया है। उन्होंने कृष्ण कुमार बावा की तरफ से किए जा रहे कार्यो की भरपूर पं्रशसा की। बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा व संरक्षण मलकीत सिंह दाखा पुर्व मंत्री पंजाब ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने किसानों को जमीनों के मालिक बनाया और पहले सिख लोक राज की नींव रखी। श्री गुरू नानक देव जी व श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के नाम पर सिक्का जारी किया। बाबा बंदा सिंह बहादुर जी ने 700 वर्ष के मुगल साम्राज्य का खात्मा केवल 2 वर्ष के समय में करके छोटे साहिबजादों की शहादत का बदला सरहंद की ईट से ईट से खड़ा कर लिया। उन्होंने मांग की केन्द्र सरकार हलवारा एयरपोर्ट का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी व पंजाब सरकार पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी का नाम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर रखने का ऐलान करे। फाऊडेंशन की तरफ से प्रधान बावा ,दाखा,पंजाब प्रधान करनैल सिंह गिल, बैरागी महामंडल पंजाब के प्रधान रविंदर नंदी बावा,महिला विंग की प्रधान बरजिंदर कौर,हरियाना इकाई के प्रधान उमरांव सिंह छीना ने उद्योग मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली व मंत्री जंगलात संगत सिंह गिलचियां को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की तस्वीर व दौशाला भेंट करके सम्मानित किया। विशेष अतिथि के रूप में विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों,बाबा भुपिंदर सिंह पटियाला वाले और सिख विद्वान प्रिंसीपल राम सिंह ने शिरकत की।इस समारोह में बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन पंजाब के प्रधान करनैल सिंह गिल,हरकेश बावा बुढलाडा,प्रोफसर जीवन दास बावा,सुरजीत दास बावा,मध्य प्रदेश से मनोहर बैरागी,हरियाणा इकाई के प्रधान उमरावं सिंह छीना,बलवंत सिंह धनौआ,रेशम सिंह सगू,गगनदीप बावा,अमरिंदर ङ्क्षसह जस्सोवाल,रविंदर रंगूवाल,परमिंदर ङ्क्षसह बिट्टू,डा सुखबीर सिंह,बादल सिंह सिदू,जसपाल सिंह मुल्लांपुर,पवन गर्ग,राजीव बावा,हनी सिंह खीवा,प्रभाकर बरनाला,नरेश बावा,विक्रम महंत,अर्जुन बावा,अमनदीप बावा,लवली चौधरी,हरभजन दास बावा,वैध नवदीप प्रभाकर बरनाला,हरबंस दास भिखी,पर्मजीत बावा,प्रिंस जौहर,भुपिंदर बंटू,इकबाल सिंह रियात,तरसेम जसूजा,तरसेम बावा,चरन दास बावा,मंहत बालक दास,जगा दास जड़वा,मंहत तारा सिंह नाभा,मंहत जगरूप दास भट्टिया,मंहत दर्शन दास वडाला,मंहत हरभजन दास पटियाला,इंस्पैक्टर मोहन दास पटियाला,गुलजिंदर सिंह लोहारा,मंहत रघुबीर दास तपा,गुरचरन सिंह पनवा,गुरविेदर सिंह गिल,काका मुल्लांपुर,अनिल वर्मा कैथल,साजन मल्हौत्रा जगराऔ आदि शामिल हुए।