Friday, May 9

लुधियाना के आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो में स्टार ऑफ द मंथ आवर्ड शो का आयोजन,सेलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर फेमस आर्टिस्ट गिन्नी सोनी ने की शिरकत

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना के सुंदर नगर स्तिथ आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो में आर्टिस्ट सक्षम चावला की ओर से स्टार ऑफ द मंथ शो का आयोजन किया गया।जिसमें खास तौर पर डांस,मॉडलिंग,सिंगिंग व अन्य एक्टिविटीज़ में आगे बढ़ रहे हैं, बच्चों को ट्रॉफिज़ देकर सन्मानित किया गया।कुल 35 बच्चों का सन्मानित किया गया।बेस्ट स्टूडेंट्स में एंजेल मेहता,एकाकेश टक्कर,सिया बांसल,शौनक टंडन,वैभव अरोड़ा स्टार ऑफ द मंथ रहे।खास तौर पर इस स्टार ऑफ द मंथ शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आर्टिस्ट गिन्नी सोनी ने शिरकत की।चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे रितेश सूद ने भी पहुंचकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया।उन्होंने सभी बच्चो को ट्रॉफिज़ देकर सन्मानित किया।गिन्नी सोनी ने कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है कि उन्हें आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो में आने का मौका मिला है।यहां पहुंचकर जो उन्होंने बच्चों का टैलेंट देखा है वो काबिलेतारीफ है।आर्टिस्ट मेकर्स द्वारा बच्चों का टैलेंट सबके सामने उजागार किया जाता है।इसलिए वो हर मंथ जो बच्चों का हौंसला बढ़ने के लिए उन्हें ईनाम दिए जाते है यह प्रशंसा जोग है।उन्होंने कहा कि बच्चों पर सक्षम चावला कितने मेहनत करते है उन्हें आगे लाने के लिए वो सबके सामने है।इस शो में दीक्षा टेक्कयार ने एंकरिंग की।टाइना टंडन ने सभी का स्वागत किया।इस मौके पर स्पेशल गेस्ट के तौर पर केशव मेहता,साजन तनेजा,भारती,तक्षक बग्गन,एकता टेक्कयार,मनप्रीत कौर,रवि साइन,राजवीर सिद्धू खास तौर पर पहुंचे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com