लुधियाना (विशाल, राजीव)- वाल्मीकि सेवक संघ (रजि:) (वी.एस.एस) की ओर से स्थानीय लुधियाना क्लब नजदीक रख बाग में प्रेस वार्ता का आयोजन सरप्रस्त बबलू अनार्य की अगुवाई में किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वी.एस.एस. के पंजाब प्रधान विक्की सहोता ने बताया कि भगवान वाल्मीकि महाराज का प्राकट्य पूरे विश्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं वाल्मीकि सेवक संघ(रजि:) की ओर से भी भगवान वाल्मीकि महाराज जी का प्रगट दिवस के उपल्क्ष में 20 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार को जिला स्तरीय विशाल सत्संग समारोह मोहल्ला वाल्मीकि नगर, इस्लाम गंज सिवल हस्पताल रोड पर बड़े ही धूमधाम से करवाया जा रहा है। इस पावन सत्संग में धार्मिक, समाजिक, राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद होकर भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।सत्संग में प्रभु भजनों का गुणगान प्रसिद्ध गायक बलविंदर मत्तेवाडिया, राजन गिल, कोमी गायक वीर सुरिंदर रसीला और राशि सलिम अपनी मधुर आवाज से भगवान वाल्मीकि महाराज का गुणगान कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।सहोता ने बताया कि विशाल सत्संग की रूप रेखा की तैयारियों में 17 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 5 बजे वार्ड नंबर 52 में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसमे समूह इलाका निवासी प्रभात फेरी का भव्य स्वागत करते हुए भगवान वाल्मीकि महाराज जी के भजनों का गुणगान कर रामायण का प्रचार घर घर तक पहुंचाएंगे। वीर विक्की सहोता ने बताया कि वी. एस. एस. द्वारा शिक्षा ही जीवन है लहर को आगे बड़ाते हुए 20 जरूरतमंद व योग विद्यार्थी बच्चों को पढ़ने के लिए उत्साहित करते हुए उनकी 3 महीने की फीस के चैक उनके स्कूल के नाम दिए जायेंगे और भविष्य में उनको आगे की शिक्षा में उनका सारा खर्च संगठन द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर वी.एस. एस. पंजाब के सीनियर उपप्रधान बी.के. टांक,उपप्रधान गोल्डी सभरवाल,महासचिव विक्की हंस, सलाहकार बॉबी चंडालिया , कोषाध्यक्ष प्रिंस पब्मे, सलाहकार सिद्धांत शारदा, सहायक सचिव संजय खटक, सचिव एडवोकेट अभिषेक शर्मा, प्रचार सचिव सुरिंदर रसीला, जिला प्रधान राजन गिल, अनिल चौहान, कपिल सिद्धू, बलविंदर जमालपुर, कमल शैली, पंकज टांक, सुमित जसिया,सागर बक्श, बृजपाल छावरिया, वीर नछतर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन