Saturday, May 10

राष्ट्रीय स्तर की राजनिति में ईमानदार व स्वच्छ छवि वाले लोगो की है जरुरत : रमिन्द्र आवला

  • हरदीप सिंह बब्बर के निवास पर कांग्रेसजनों न किया रमिन्द्र आवला का स्वागत

लुधियाना (विशाल, रिशव )- आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव, कर्नाटक राज्य के प्रभारी व जलालाबाद से विधायक रमिन्द्र आवला का लुधियाना पंहुचने पर स्थानीय माडल टाउन स्थित पंजाब कांग्रेस सचिव हरदीप सिंह बब्बर के निवास स्थान पर कांग्रेसजनों ने परम्परागत पंजाबी अंदाज में स्वागत किया। आवला ने पार्टी नेतृत्व की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर सौंपी गई जिम्मेदारी पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की राजनिति के क्षेत्र में ईमानदार व स्वच्छ छवि वाले लोगो की जरुरत है। किसान आंदोलन सहित अन्य राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश हित को प्राथमिकता देने के साथ साथ आम जन को दरपेश सम्सयाओं को ध्यान में रखकर ही निर्णय किए है। इससे पूर्व हरदीप सिंह बब्बर ने आवला के साथ यूथ कांग्रेस में किए कार्यो की यादों को ताजा करते हुए कहा कि युवा वर्ग को पार्टी से जोडऩे के लिए रमिन्द्र आवला जैसे अनुभवी नेतृत्व की आज संगठन को जरुरत है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव हरविन्द्र सिंह निप्पी,प्रदेश सचिव दविन्द्रपाल सिंह लाली, फोकल प्वांइट इंडस्ट्री एंसोसिएशन के उपाध्यक्ष तेजवंत सिंह, हरपाल सिंह विर्क और दीप सेखों सहित स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com