Friday, March 14

जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी वा देहाती के दफ्तर में मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली का पद सँभालने के बाद पहली बार लुधियाना आने पर उनका स्वागत किया गया

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी वा देहाती के दफ्तर में मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली (कैबनेट मानिस्टर इंडस्ट्रीज एवम कॉमर्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी साइंस टेक्नोलॉजी पंजाब गवर्नमेंट ) का पद सँभालने के बाद पहली बार लुधियाना आने पर उनका स्वागत किया गया।लुधियाना जिला प्रधान अश्वनी शर्मा और कारणजीत सिंह सोनी गालिब की अध्यक्षता में किया गया। अश्वनी शर्मा ने उनका स्वागत गले में दोशाला डाल कर किया। गुरकीरत कोटली के बारे बताते हुए अश्वनी शर्मा ने कहां कि गुरकीरत के पिता तेज प्रकाश जी 3 बार ऍम एल ए और कैबनेट मंत्री भी रहे और दादा बेयंत सिंह जी ने उस वक़्त भी पार्टी का झंडा उठा पार्टी की सरकार बनाई ज़ब कोई शाम को बाहर भी नहीं निकलता था, और पंजाब की शान्ति बनाये रखने के लिए उन्होंने ने अपनी शहादत दी। पार्टी और पंजाब वासी आज भी इस परिवार का ऋणी है। क्योंकि आज जो पंजाब में हम शान्ति से बैठे है, यह उन्ही की देन है और कोटली जी ने कहा कि मै जब भी लुधियाना आउगा कांग्रेस भवन मे जरूर आउगा।इस अवसर पर महिला कांग्रेस प्रधान लीना टपारीया, सुशील पराशर,युथ कांग्रेस प्रधान योगेश हांडा, शीला मसीह, डी आर भट्टी, समय सिंह बिरला,कँवर हरप्रीत सिंह, जरनेल सिंह शिमला पुरी,अनिल पारती गुरमुख सिंह मिठू,राजीव झामट, अशोक पोपले, ईश्वरजोत चीमा, राजीव राजा,जसवीर चढा, कृष्ण खरबन्दा,जीवन लाल,दीपक हंस,गुरप्रीत कौर सिद्धू, लाला जीवन दास, हरविंदर पप्पी, राजिंदर चोपड़ा,मनीषा कपूर, वर्षा कपूर, रोशन लाल, चन्दर कान्ता, रोमी माम, सीमा ढांडा, के पी राणा, अलका मल्होत्रा, राजिंदर बाजवा,कोमल खन्ना, राजू कनोजिया, सुरेश शर्मा, हर्बन्स पानेसर, रेशम सग्गू, लक्मण टांक, बाबा चमकोर सिंह, अरविन्द भट्टी, संतोख सिंह, सीताराम शंकर, वी के अरोड़ा,के के सूरी, अश्वनी कनोजिया, सतपाल मल्होत्रा,रूप रानी, अमरजीत कौर, अंजू बाला, डॉ ओंकार चंद शर्मा,हरविंदर कौर रजनी, भानू प्रताप सिंह, सुरिंदर शर्मा, श्रृंगारा सिंह मंगली, गुरबचन सिंह,कमल सीडाना, अजय सिद्धू, शिबू चौहान, तिलक राज यादव,राजिंदर स्यान, अशोक विरमानी, प्रदीप कुमार, रमेश हांडा, अवतार सिंह मुंडिया, धर्मपाल, राज कुमार रज्जा, राजिंदर निहाला,परमिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com