- 16 अक्तूबर को रकबा भवन में जाने हेतु दुगरी से बड़ा जत्था जाएगा-बरजिंदर कौर पार्षद
- सरकार 16 अक्तूबर को रिर्जव छुट्टी को रैगूलर छुट्टी घोषित करे
लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन महिला विंग की मीटिंग प्रधान बरजिंदर कौर पार्षद की प्रधानगी में हुई। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय प्रधान कृष्ण कुमार बावा व पंजाब प्रधान करनैल सिंह गिल मुख्य तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर गुरमीत कौर आहलूवालिया प्रसिद्व समाज सेविका व फाऊडेंशन की लंबे समय से सेवा कर रही को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया। इस अवसर पर डिंपल कपूर,आइना,नरिंदरपाल कौर कंग,नीलम,हरजीत कलसी,इंद्रप्रीत कौर अलग,वीना,अजीत सेठी,शशि साहिन विशेष तौर पर उपस्थित रही। बावा ने 16 अक्तूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के 351वें जन्म उत्सव के अवसर पर रकबा भवन आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि महान जोंधे,जरनैल बाबा बंदा ङ्क्षसह बहादुर जी का जन्म दिवस सभी महान शहीदों का सम्मान करने वाली संस्थायों को मनाना चाहिए और सरकार को चाहिए कि 16 अक्तूबर की रिर्जव छुट्टी को रैगूलर छुट्टी घोषित करे।