Wednesday, March 12

पंजाब सरकार की नालायकी से लग रहे बिजली कट्ट धकेल रहे हैं पंजाब की इंडस्ट्री को तबाही की और : बग्गा

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी) – पंजाब सरकार की नालायकी के चलते लग रहे बिजली के अघोषित कट्टो की बदौलत राज्य का उद्योग व उद्योगपति तबाही के कगार पर पंहुच रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री बिजली के प्रबंध करने की बजाए बेशर्मी के साथ पूरे देश में कोयले की कमी का संकट बता कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है। उपरोक्त बयान आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी के इंचार्ज चौधरी मदन लाल बग्गा ने वार्ड-90 के युवा समाज सेवक कमल बातिश को पार्टी में शामिल करने के उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए दी। बग्गा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के अंदरुनी काटो-कलेश के चलते पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और अब नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए जनता को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं खासकर बिजली उत्पादन की तरफ ध्यान तक नहीं पाए। परिणाम स्वरुप पंजाब सरकारी थर्मल प्लांटो के कई युनिट बंद होने से लंबे-लंबे बिजली कट लगाए जा रहे है। इस अवसर पर एडवोकेट दलीप बातिश,बाली बातिश, तजिन्द्र सिंह राजा, कमल बातिश,अंगद बातिश,भंडारी साहब,अमन,बब्बू, बिल्ला,रौनकी, पृथ्वी जी,सरदार बेकरी,सरबजीत,बलजिन्द्र देयो,राजू गांधी, बिट््टू, दिलदार,गौरव,चानू,विक्की,बानी,नरेश,पम्मा,मनी,चीनू,बाजवा जी, जसप्रीत बाजवा,व जौनी बातिश सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com