Thursday, March 13

डिंपल राणा के नेतृत्व में पुराने यूथ कांग्रेसियो ने किया कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव व कर्नाटक प्रभारी रमिन्द्र आंवला का स्वागत

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- लुधियाना वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डिंपल राणा के नेतृत्व में पुराने युवा कांग्रेसियो ने लुधियाना पंहुचे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव, कर्नाटक राज्य के प्रभारी व जलालाबाद से विधायक रमिन्द्र आमला का स्वागत स्थानीय सर्कट हाऊस में गर्मजोशी के साथ किया। वर्षो बाद डिंपल राणा के नेतृत्व में एक साथ एकित्रत हुए पुराने युवा कांग्रेसियो की भीड़ देख गद्दगद्द हुए आवला ने अपने यूथ अध्यक्ष कार्यकाल की यादों को ताजा करते हुए कहा कि डिंपल राणा जैसे निष्ठावान युवा कांग्रेसियो की टीम के सहयोग से ही वह यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक के पद का सफर तय करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव पद तक का सफर तय कर पाए हैं। मिशन 2022 का जिक्र करते हुए कांग्रेसी नेता ने कहा कि पंजाब में होने वाले आगामी चुनाव में कांग्रेस पहले से भी मजबूत होकर उभरेगी अगर स्पष्ट बात करें तो कांग्रेस सरकार की दूसरी पारी शानदार ढंग से शुरु करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व कर्नाटका के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर गर्व करते हुए उन्होने कहा कि आगामी चुनाव में पंजाब के साथ साथ कर्नाटका में भी कांग्रेस की वापसी होगी। डिंपल राणा ने रमिन्द्र आंवला को बधाई देते हुए कहा कि आंवला के साथ उन्होने यूथ कांग्रेस में जो कार्य किया उसका स्र्वणिम इतिहास है। उन्होने ब्लाक स्तर से लेकर आल इंडिया के सचिव पद पर पंहुचने के दौरान हर कार्यकर्ता के मन की आवाज को सुनकर उसे योग्यता के अनुसार मान सम्मान दिया है। इससे पूर्व डिंपल राणा ने आवला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरप्रीत दुगरी,विपन विनायक, अनिल पारती, योगेश हांडा,कुमार गौरव,आशू राणा,कुलदीप शर्मा,तजिन्द्र चहल,सुनील शुक्ला,अनिल ठाकुर,अब्बास राजा,डा. प्रदीप अग्रवाल,हरीश दुआ,संजीव कतना,रोशन पाला,अमतपाल बंटी,कपिल शक्करवाल,अमित डडीच, नरिन्द्र मक्कड़,लक्की सूद,हरदीप बब्बर,अमरजीत जीता,एंथनी मसीह,अजय काली,नमित दीवान,नवनीश मल्हौत्रा,ओमी क्वातड़ा ,राजीव कतना,आनन्द शर्मा व रजनीश सूद सहित अन्य भी उपस्थित रहे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com