Thursday, March 13

मंदिर प्रांगण में नवमीं के दिन होगा महाकंजक पूजन : अमन जैन

  • नवरात्रों के उपलक्ष्य में मां भगवती के स्वरूपों की हुई पूजा अर्चना 

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल कलां में मां भगवती के पवित्र नवरात्रे पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में संध्या चौंकी का आयोजन किया जा रहा है पंजाब भर से भजन गायक/गायिका अपने भजनों के माध्यम से मां के दरबार के समक्ष अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगा मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है और इस का पूरा आयोजन मंदिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में  किया जा रहा है और सेवक अनुज मदान निस्वार्थ भाव से मंदिर की सेवा में जुटे हुए है।नवरात्रों के उपलक्ष्य में दरबार में काव्या वर्मा,जानवी खुंगर,लाडी बावा,रमेश बावा आदि प्रसिद्ध भजन गायक व् गायिका ने हाजिरी लगाई। इस अवसर पर मंदिर प्रधान व् सेवीके अनुज मदान ने कहा कि नवमीं के दिन मंदिर प्रांगण में महाकंजक पूजन का आयोजन किया जायेगा व विधिपूर्वक पूजा अर्चना के बाद सभी कंजकों को उपयुक्त उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया जाएगा व् इससे पूर्व मंदिर में महायज्ञ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों की आस्था का ध्यान रखते हुए उन्हें व्रत वाला प्रसाद दिया जा रहा है और सभी भक्तों से प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए पवित्र दरबारों के दर्शन करने की अपील की गई है। मंदिर में श्रंखलाबद्ध साप्ताहिक हवन यज्ञ किया गया जिसमें सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा पूर्ण आहुति डाली गई व् विश्व कल्याण की प्रार्थना की। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com