- अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन द्वारा श्री बावा ने खजान सिंह प्रंबधक कमेटी को किया सम्मानित
लुधियाना (विशाल, राजीव) – हलका साऊथ में भगत धन्ना जी के गुरद्वारा साहिब में महान जोंधे, जरनैल, भगती व शक्ति का सुमेल व किसानी के मुक्ति दाता शिरोमणि शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का जन्म उत्सव श्रद्वा व सम्मान से मनाया गया। इस अवसर पर फाऊडेंशन के अंतर्राष्ट्रीय प्रधान कृष्ण कुमार बावा,महासचिव बलजीत सिंह मालड़ा व रेशम सिंह सगू ने मुख्य पं्रबधक खजान सिंह को बाबा जी का चित्र व दौशाला भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर बावा को गुरद्वारा कमेटी द्वारा सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया गया और चढ़दी कला हेतु अरदास की गई। बावा ने कहा कि महान जोंधे जरनैल बाबा बंदा सिंंह बहादुर जी की शहादत की दुनियां भर में कोई मिसाल नहीं मिलती। इस अवसर पर बावा ने 16 अक्तूबर को रकबा भवन में समूची गुरद्वारा प्रंबधक कमेटी को आने का आह्वान किया। इस अवसर पर बाबा सर्बजीत सिंह,अवतार सिंह,गगनदीप सिंह व एस प्रीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थें।