Thursday, March 13

कब्जे से दो बाइक,लैपटॉप,प्रिंटर व 5 हजार बरामद

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-  लुधियाना थाना डिवीजन तीन के अंतर्गत शिवाजी नगर में रेकी के बाद घर में घुस अकेली महिला से 5 हजार नगदी की लूट करने वाले फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह उर्फ सोना, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरा और प्रिंस गोयल उर्फ प्रिंस के रूप में उक्त सभी आरोपी धूरी के अंतर्गत गांव निवासी हैं।बीते दिन प्राप्त शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।एसएचओ तीन मधुबाला व उनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी कब्जे में ले लिए।घर के मुखिया ने पुलिस को दी शिकायत और सीसी फुटेज के मुताबिक बताया कि आरोपी सुबह 11 बजे के करीब उक्त घर के पास रेकी करते दिखाई दिए।घर में उनकी बहुत अकेली थी आरोपी मौका देख घर में घुस गए और जाली तैयार किए इन्कम टैक्स नोटिस दिखाकर व खुद को अधिकारी बता घर को फरोलने लगे। घर में महिला द्वारा हिम्मत जुटा शोर मचाया गया।आरोपी महिला के पर्स में पड़ी नकदी लेकर फरार हो गए।जिन्हे मोहल्ला वासियों के सहयोग से पकड़ा गया। जिनकी डिवीजन तीन पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मामला दर्ज किया और पूछताछ के दौरान वारदात में इस्तेमाल किए दो मोटरसाइकिल सहित कब्जे से नकली नोटिस एक लैपटॉप, एचपी प्रिंटर और लूटी 5 हजार नकदी बरामद की।आरोपियों से अहम जानकारी के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com